Breaking News
Irfan pathan wife
Irfan pathan wife

इरफ़ान पठान की वाइफ को जिसने देखा उसके मुह में पानी आ गया

Irfan pathan wife : भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन करते  हुए देश का नाम ऊंचा किया है. उन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी का नाम है इरफान पठान इन्होंने बहुत कम समय में लोगों के दिल पर राज किया था. यह बहुत ज्यादा शानदार  गेंदबाजी करते थे इनकी जबरदस्त गेंदबाजी के आगे कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी आने से डरता था. फिलहाल इन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आज भी लोग इन्हें बहुत याद करते हैं अगर इनकी घरेलू जिंदगी की बात करें तो इनकी  घरेलू जिंदगी भी काफी शानदार है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

इरफान पठान को कहा जाता था दूसरा कपिल देव

इरफान पठान ने काफी छोटी उम्र में क्रिकेट जगत में कदम रखा था, जिस समय इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस समय उनकी उम्र 19 साल थी इनको दूसरा वसीम अकरम ने कहा जाता था. क्योंकि यह होने की तरह दोनों तरफ से बोल को swing करवा देते थे. ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में  3 विकेट लेकर हेट्रिक बनाई थी.

irfan

इनके बड़े भाई भी क्रिकेट खेलते थे, इरफ़ान पठान काफी गरीब परिवार से आए थे. इनके पिता की पान की दुकान थी दिल्ली में लेकिन उन्होंने अपने प्रतिभा के दम से अपने घर वालों किस्मत बदल दी.

 

इरफान पठान की पत्नी है जबरदस्त खूबसूरत

इनकी पत्नी की बात करें तो इनकी पत्नी हिंदुस्तानी नहीं है इनकी पत्नी सऊदी अरब की रहने वाली है, और उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरबिया में हुआ था.इनके पिता काफी बड़े बिजनेसमैन हैं इसलिए  बचपन से ही काफी शानो शौकत के जिंदगी बितायी है. यह बचपन में काफी डरपोक थी इसलिए लोगों से बहुत ही कम मिलती थी.

Read Moreइरफ़ान खान का बेटा दीखता है अक्षय कुमार जैसा

pathaan

लेकिन अगर इनकी खूबसूरती की बात करें तो इनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हीरोइन ने भी पानी भरे. जो इन्हें एक बार देख ले तो इन पर से नजर ना हटा पाए.

 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह दोनों 2014 में आपस में मिले थे, जब यह एक टूर पर थे और एक सड़क पार कर रहे थे. तो उन्होंने एक दूसरे को देखा और एक दूसरे को देखते ही आपस में प्यार हो गया., और यह प्यार शादी में तब्दील हो गया .

wife 1

यह भी बता दे कि दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है, जब इन्होंने प्यार हो गया था तब इरफान ने इनको अपने माता-पिता से मिलने के लिए वडोदरा  बुलाया और इनकी शादी पक्की हो गयी . शादी के 2 साल के बाद ही इरफान एक लड़के के पिता बन गए और इनकी जिंदगी में खुशियां आ गई.

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.