वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अपने अद्भुत बैटिंग कौशल के लिए मशहूर रहे हैं. दरअसल सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उन्होंने गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की हैं. उनमें ये क्षमता है कि वो अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं. क्रिकेटिंग लाइफ के आलावा इस क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प रही हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम पोलार्ड की पत्नी के बारे में जानेगे और उनकी अनदेखी फोटोज भी देखेंगे.

कीरोन पोलार्ड की खूबसूरत पत्नी
वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर पोलार्ड ने जेना अली से शादी की है. दरअसल पेशे से वह एक सफल बिजनेस वुमेन हैं जोकि त्रिनिदाद और टोबैगो में स्पोर्ट्स एक्सेसरीज ब्रांड, केजे स्पोर्ट्स एंड एक्सेसरीज लिमिटेड चलाती हैं. जेना अक्सर पोलार्ड की हौसलाअफजाई के लिए दुनियाभर की क्रिकेट लीग में उनके साथ जाती हैं.

बता दे पोलार्ड और उनकी पत्नी पहली बार मैच के दौरान मिले थे. फिर इनके बीच गहरी दोस्ती हुई और कुछ दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई.

मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर पोलार्ड ने सात साल तक की लंबी डेटिंग के बाद 25 अगस्त 2012 को जेना से शादी की. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ये खूबसूरत कपल शादी से पहले ही कैडेन पोलार्ड नाम के एक बेटे के माता-पिता बन गए थे.

बता दे कीरोन पोलार्ड की पत्नी जेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे जो भी फोटोज शेयर करती हैं. वो उनके फैन्स को काफी पसंद आती हैं और वे उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं.

कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया हैं हालाँकि आगामी आईपीएल 2023 में वह मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
पोलार्ड के आईपीएल करियर की बात करें इस दिग्गज खिलाड़ी ने 189 आईपीएल मैचों में 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं. इसके आलावा गेंदबाजी में उन्होंने 69 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.