IPL 2023 team new dress : आईपीएल को लोग एक त्योहार की तरह मानते है। जहा सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैच का हर साल बेसब्री से इंतजार करते है। अब ऐसे में आईपीएल 2023 की शुरुआत होने से पहले सभी टीमें इसके मिनी ऑक्शन की तैयारी में लगी हुई हैं। जहा सभी टीम अपने प्लेयरों की सूची बनाने में जुटी हुई है । वही, इन सबके बीच मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल की तैयारी तो कर ही रही है। लेकिन इसी के साथ दूसरी लीगों में भी प्रतिभाग कर रही है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
आईपीएल 2023 से पहले आई नयी जर्सी
अब मुंबई इंडियंस टीम ने अपनी दो न्यू टीमों में एमआई अमीरात और एमआई केपटाउन की न्यू जर्सी भी लांच कर दी है। वही ये न्यू जर्सी आईपीएल के लिए नहीं बल्कि नेक्स्ट ईयर में होने वाले दो नए लीग के लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, ये न्यू जर्सी जिसमे एमआई अमीरात की टीम संयुक्त अरब अमीरात की लीग में खेलेगी। और वही दुसरी तरफ एमआई केपटाउन की टीम दक्षिण अफ्रीका में होने वाली एसए 20 लीग में खेलेगी।
बॉबी देओल के बेटे लगते है बिलकुल सनी देओल जैसे
जहा इन जर्सी के डिजाइनर शांतनु और निखिल ने एक बातचीत के दौरान बताया कि, मुंबई इंडियंस टीम के साथ काफी समय से हम जुड़े हुए है। जिसमे ब्लू और गोल्ड जर्सी को हमेशा एक नई दिशा दिया है। जिसमे एक स्टोरी के द्वारा कई अर्थों को भी व्यक्त करता है। जिनमे कला, संस्कृति व खेल जैसी चीजों को व्यक्त करता है। डिजाइनर निखिल और शांतनु ने कहा कि, इस वर्ष हमने भारतीय संस्कृति में काफी अंदर तक गोते लगाये है।
दिखेंगी भारत की संस्कृति
जिसे मिलेनियल दृष्टिकोण से ऐड किया है और ऐसी जर्सी बनाई जो टीम के गौरव को केंद्रित करती है। हम इस जर्सी को उनके लिए पेश करेंगे जो काफी एक्साइटेड है। और जो इस गेम को धार्मिक तौर से मनाते है। बता दे कि, एमआई केपटाउन और एमआई अमीरात अगले साल के लीग में दिखेंगी। जिसमे मुंबई इंडियंस ने इन दोनों टीम के कैप्टन की भी एलान कर दी है। जिनमे एमआई केपटाउन में राशिद खान को टीम का कैप्टन बनाया गया है। तो वही दूसरी तरफ टीम एमआई अमीरात में किरोन पोलार्ड को इस टीम का कैप्टन नियुक्त किया है।
Cristiano Ronaldo Net Worth : कितनी सम्पति के मालिक है क्रिस्टीनो रोनाल्डो