Breaking News

IPL 2022: सिर्फ इस खिलाडी के कारन जडेजा जीत जायेंगे अबकी बार आईपीएल जाने कोन है वो

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल 2022 की आरंभ 26 मार्च यानि आज से हो रही है । सबकी निगाहें अब इस पर ही टिकी है कि 2022 का खिबाब अपने नाम कौन करता है। सीजन का प्रथम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम होनी है। चेन्नई सुपर किंग इस साल फिर जितना चाहेगी जैसा की पिछले चार सालो से जीतती आ रही हैं । परंतु आईपीएल की शुरुआत होने से पूर्व ही चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ने का विचार कर लिया है और इनके बाद क्रिकेटर रवींद्र जडेजा सीएसके टीम के नए कप्तान बनाए जा चुके हैं ।

जहां पिछले कई वर्षो से धोनी की कप्तानी में सीएसके विजेता होती आई है और अब सबकी उम्मीदें रविंद्र जडेजा पर टिकी है। यदि जडेजा अपने टीम को ट्रॉफी दिलाना चाहते है तो उन्हें अपने टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी। सीएसके टीम के नए कप्तान बने रवींद्र जडेजा अपने कप्तानी की शानदार अभिनय से टीम को जीत हासिल करा सकते है।

धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद अब जडेजा है नए कप्तान

 

रविंद्र जडेजा के टीम में एक धुरंधर खिलाड़ी है जिसने पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और इस धाकड़ क्रिकेटर का नाम ऋतुराज गायकवाड़। ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऐसा है खिलाड़ी है जो अपने दम पर रविंद्र जडेजा की नसीब का दरवाजा धोनी के बाद खोल सकता है। IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग को एक और बड़ा झटका, धोनी का सबसे चहेता खिलाडी भी बाहर

ravinder

ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते सीजन में चेन्नई सुपर किंग को जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार के आईपीएल में भी ऋतुराज गायकवाड़ से ऐसी ही आश लगाई जा रही है। ऋतुराज गायकवाड़ एक शानदार बैट्समैन है , जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से हलचल मचा दी थी। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट मैच के दौरान कई शतक बनाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ केवल चेन्नई सुपर किंग के ही नहीं बल्कि भारत टीम का भी भविष्य है। पिछले सीजन के आईपीएल में भी उन्होंने धमाल मचा दी थी । अब इस बार वो क्या करते है देखना काफी दिलचस्प होगा। सीएसके टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ 2021 के पूरे सीजन में ही दमदार बल्लेबाजी से सबके छक्के छुड़ा दिए थे उन्होंने रनो की भरमार लगा दी थी। जहां हर कोई बस इनकी है तारीफे करते रहता था ,सबके दिलों को इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन जीत लिया था।

ऋतुराज से अबकी बार बहुत उम्मीद है जडेजा को

 

आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों 635 रन बनाए और शतक भी लगाए थे तथा ऑरेंज टोपी अपने नाम की। ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप केएल राहुल जैसे महान क्रिकेटरों को पीछे कर अपने नाम की थी । ऋतुराज की बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि, ये सीएसके के ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी सबसे अच्छे खिलाड़ी साबित होंगे। IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग को एक और बड़ा झटका, धोनी का सबसे चहेता खिलाडी भी बाहर

जैसा की पिछले कई सालो से आईपीएल टीम सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी रहे है और इस बार की सीजन में नए कप्तान रविंद्र जडेजा बने है। अब ऐसे में उनकी निगाहें आईपीएल 2022 के इस सीजन में ट्रॉफी जीतने पर होगी। चेन्नई सुपर किंग की टीम में अधिकतर खिलाड़ी तीस साल से ऊपर के है।

rituraj

जहां ऋतुराज गायकवाड़ महज 24 साल के है, जिनसे सीएसके को काफी उम्मीदें है। महेन्द्र सिंह धोनी ऑलराउंडर्स पर अत्यधिक विश्वास करते है और टीम संयोजन में भी बेहतर है। धोनी ने अपने शांति दिमाग और प्लेयर्स का सही चयन कर सीएसके को कई बार विजेता घोषित कराई है। अब वही सीएसके टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा से भी यही उम्मीद की जा रही कि, पांचवा खिताब चेन्नई सुपर किंग के नाम करवाते है या नहीं।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे