Breaking News
Ind vs Nz T20
Ind vs Nz T20

6,6,6,4,4,4,4,4 की मदद से सुंदर ने लगाया शतक ,दिल जीत लिया लेकिन मैच हार गए

Ind vs Nz T20 : दोस्तों आपको जैसा पता ही है कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है, पहले उन्होंने एकदिवसीय मैच खेला भारत के साथ और अब 3 मैच t20 खेलने के लिए रांची आई हुई है. और उसका पहला मैच कल खेला, जिसमें मेहमान कीवी टीम ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त दी. इस मैच में सिर्फ एक ही खिलाड़ी चला जिसका नाम सुंदर है ,उन्होंने बहुत तेजी से शतक लगाया लेकिन टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया जिसके कारण यह मैच भारत को हारना पड़ा.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

सुंदर ने लगाया जबरदस्त शतक

इस T20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177 रन बनाए, उसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने को उत्तरी .उसके बाद जब भारत का स्कोर 83 था तब सुंदर यादव बैटिंग करने के लिए आए, और उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी उन्होंने बहुत तेजी से अर्धशतक लगाया.

क्रिकेट की दुनिया की 6 खूबसूरत महिलाये

sundar

21 रन से हारी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड की टीम जब बैटिंग करने उतरी तब उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, और 20 ओवरों में 170 रन का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया. लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम ने 155 रन ही बनाए ,और टीम इंडिया 21 रन से कीवी टीम के हाथों से हार गई. इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन केवल भारत की तरफ से सुंदर ने ही किया.

Ind Vs Nz Video : महिंदर सिंग धोनी ने दिया टीम इंडिया को बहुत बड़ा सरप्राइज

sund

उन्होंने पांच चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए ,भारत की तरफ से अगर कोई गेंदबाज सफल रहा तो वह वाशिंगटन सुंदर रहा. जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव शिवम माही अर्शदीप में एक-एक विकेट लिया .

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.