Breaking News
Ind vs aus third test
Ind vs aus third test

IND Vs AUS : मैच में एम्पायर के गलत फैसले के कारण इंडिया का हुआ बुरा हाल

Ind vs aus third test : आप लोगों को  जैसे पता ही है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मैच हो रहा है। और इसको लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं यह मैच इंदौर में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच में कुछ आज ऐसा हुआ के  लोग एंपायर पर ही बरस पड़े  इस मैच में एंपायर नितिन मेनन ने कुछ ऐसे फैसले दिए जिसके कारण उन पर उंगली उठ गई। वही की मैच का पहला ओवर में ही एंपायर ने रोहित शर्मा को 2 बार नॉट आउट करार दिया और इसके बाद तो ऐसा हुआ कि उन्होंने जडेजा को आउट करार दिया। जबकि वह आउट  नहीं थे और जडेजा ने रिव्यु  का सहारा लेकर अपने आप को आउट होने से बचाएं।

मैच के पहले ही ओवर में आउट हुए थे रोहित शर्मा

जब मैच शुरू हुआ तो पहली नजर में रोहित शर्मा के  बल्ले से बोल  लगकर  विकेटकीपर के हाथों कैच हो गई। जिसे अंपायर ने आउट होने से मना कर दिया ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी कोई रिव्यू नहीं लिया।

उसके बाद  गेंद उनके घुटनों से टकराई क्योंकि एलबीडब्ल्यू आउट था। लेकिन अंपायर ने इस फैसले को भी नोट आउट करार दिया  और विपक्षी टीम ने इस बार भी कोई रिव्यू की मांग नहीं की इस तरह में दो बार जीवनदान मिला।

लोगों ने  ट्रोल किया अंपायर को

आपको बता दे की शुरवात से ही नितिन मेनन काफी चर्चा में है और वो भी अपने फैसलों को लेकर, क्योकि उन्होंने इस से पहले के टेस्ट मैच में भी विराट कोहली को गलत आउट करार दिया था जबकि असल में वो आउट नहीं थे।

इस के बाद जिसने भी उनका ये फैसला देखा उन्होंने एम्पायर नितिन मेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया,और उनको लेकर ट्विटर पर कमेंट्स और पोस्ट की बाड सी ही आ गयी है ।आज के मैच  में भारत ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और कही ना कही एम्पायर के गलत फैसले इसके लिए जिम्रेवार है।

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.