भारतीय महिला खिलाड़ी का भी अपना एक अलग रुतबा है। जो की अपने शानदार खेलने के अंदाज को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती है। वही अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से कई बार अपने टीम को जीत हासिल कराई है। वही इन दिनो गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में धमाकेदार अंदाज में शानदार प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। उन्होंने अपने शानदार खेलने के अंदाज से अपने टीम के लिए पहले मुकाबले में उच्च स्कोर बनाया है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग 2023 के हिस्ट्री में अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज प्लेयर बन कर उभर गई है। हरमनप्रीत अपनी इस पारी से हर किसी को चौका दिया है। इसी बीच कप्तान कौर ने बैक टू बैक सात चौके लगा कर हर किसी को अचंभित कर दिया है। उनकी इस शानदार प्रदर्शन को देख एमआई की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी खुशी से फूली हुई नजर आ रही है। वही फैंस के बीच भी खुशी का माहौल बना हुआ है। जिसकी विडियो सामने आई है।
अपनी बल्लेबाजी से हरमनप्रित ने किया सबको हैरान
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मध्य महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच हो रहा है। इस मैच में मुंबई की धाकड़ कप्तान और बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर अपनी शानदार प्रदर्शन से हर किसी को अचंभित करती हुई दिख रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमन 30 गेंदों पर 65 रन बनाई है। अपनी इस शानदार बल्लेबाजी से हरमन ने चौकों की झड़ी लगा दी है। जिसे देख विरोधी टीम के पसीने छूट गए है। इस मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 14 चौके देखने को मिले है।
कप्तान हरमन प्रीत कौर ने टीम के 11वें ओवर की तीसरी बॉल से चौके लगाने स्टार्ट किए । जहां उन्होंने अपने टीम के लिए एक शानदार रन बना दिया। वही मोनिका पटेल और गार्डनर ने भी अहम किरदार निभाया है। जहां हरमनप्रीत के इस प्रदर्शन को देख गुजरात जायंट्स के टीम के छक्के छूट गए। वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक सहित मुंबई की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी खुशी से खिलखिलाती हुई नज़र आ रही थी। इसी के साथ कप्तान हरमन प्रीत कौर ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर अपनी टीम को 207 रनों का स्कोर बनाने में सहायता की है।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 4, 2023