Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वह ज़िन्दगीभर भुला नहीं पाएंगे. दरअसल उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जोकि अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई भी इंडियन खिलाड़ी नहीं कर पाया हैं.
Suryakumar Yadav ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्स का शिकार बने थे. हालाँकि फाइनल मैच में उनसे एक जबरदस्त पारी की उम्मीद थी लेकिन तीसरे वनडे में भी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ वह लगातार 3 इंटरनेशनल मैचों में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के पहले खिलाडियो बने गए हैं.
पहले वनडे में विशाखापत्तनम के मैदान पर सूर्यकुमार यादव मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. इसके बार दूसरे वनडे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में में वह फिर से मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. तीसरे वनडे में भी सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालंकि इस बार गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि स्पिनर एश्टन अगर थे.
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

चेन्नई के मैदान पर 21 रनों की जीत के साथ मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज 1-2 से जीत ली हैं. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और मिचेल मार्श के 47 और एलेक्स कैरी ने 38 रनों की मदद से 269 रन बनाए हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 अपने नाम किए.
जवाब में भारत की ओर से विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए और 49.1 ओवर में पूरी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई. कंगारू टीम की ओर से एडम जैम्पा ने 4 विकेट लिये जबकि एश्टन अगर ने 2 विकेट अपने नाम किए.