Dhoni car collections : दोस्तों आज महेंद्र सिंह धोनी को पूरी दुनिया एक अच्छे क्रिकेटर के तौर पर जानती है. उन्होंने भले ही क्रिकेट से संयास ले लिया है लेकिन IPL में आज भी वे एक्टिव है. धोनी जानते है क्रिकेट में उनका करियर पूरी जिन्दगी नही रहने वाला इसलिए उन्होंने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है. कोरोना काल के समय जब पूरी दुनिया लॉकडाउन के समय कमाई नही कर पा रही तब भी धोनी लाखो कमा रहे थे. उस समय उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू की थी जिससे उन्होंने लाखो के टमाटर बेचे थे. इसके अलावा धोनी का होमटाउन रांची में एक होटल भी है और उन्होंने कुछ कम्पनियों में भी निवेश किया हुआ है.
धोनी ने किया कई कम्पनियों में निवेश
धोनी इस समय भारतीय टीम के सभी खिलाडियों से ज्यादा कमा रहे है. उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया है और साथ ही कई स्टार्टअप कम्पनियों में उन्होंने निवेश किया है. जिसमे सेकेंड हैण्ड कार बेचने वाली कार कंपनी कार्स 24 शामिल है और साथ में इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी होमलेन में भी उन्होंने निवेश किया हुआ है.
Also Read : MS Dhoni ने बनाये सलमान खान जैसे डोले ,विडियो हुआ वायरल

वहीँ बीते कुछ समय पहले खबरे वायरल हुई थी कि धोनी ने ड्रोन बनाने वाली कम्पनी में भी पैसा लगाया है. इस कंपनी का नाम गरुड एयरोस्पेस है. इस कम्पनी में पैसा निवेश करके धोनी कंपनी के इन्वेस्टर तो बने है साथ ही वे इसके ब्रांड एम्बेसडर भी बन गये है. गरुड एयरोस्पेस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस समय कम्पनी का मुख्य फॉक्स केवल कम बजट में ड्रोन सम्बंधी सोलूशन मुहैया करवाने पर ही है.
सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटर
बात करे अगर कम्पनी के काम की तो ये सेनेटाईजेशन, एग्रीकल्चर, डिलीवरी, सिक्योरिटी और मैपिंग जैसे सेगमेंट में सर्विस देती है. इस कम्पनी से पहले धोनी एक और कम्पनी में निवेश कर चुके है जिसका नाम है होमलेन. इस कम्पनी के साथ धोनी ने 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट किया था जिसके मुताबिक़ वे इसके ब्रांड एम्बेसडर भी बने थे.
Also Read : धोनी ऐसे वैध से करवा रहे अपने घुटने का इलाज जिसकी फीस है 40 रुपये ,जानिये कहा है ये वैध
इस समय धोनी का नाम सबसे ज्यादा फिटनेस कंपनी खाताबुक की वजह से चर्चा में बना हुआ है. इस कंपनी में धोनी ने सबसे ज्यादा पैसे निवेश किये थे और साल 2020 में इसके ब्रांड एम्बेसडर भी बने थे. वहीँ धोनी कम्पनी के कई ऐड विडियो में भी दिखाई दे चुके है. इसके आलावा धोनी रन एडम के इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में भी शामिल है . इस कम्पनी में धोनी एक ब्रांड एम्बेसडर के साथ साथ मेंटर भी है.