IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) 2023 का आगाज हो चूका हैं और अब तक कई रोमांचक मैच भी देखने को मिल चुके हैं. इसी बीच टूर्नामेंट पर अब कोरोना का खतरा मंडराने लगा हैं. दरअसल आईपीएल का एक सीजन कोरोना की मार झेल चूका हैं ऐसे में बीसीसीआई किसी भी तरह जोखिम उठाना नहीं चाहता हैं. इन सब के बीच खबर ये आ रही हैं कि एक पूर्व इंडियन क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव हो गया हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अभी तक सिर्फ 6 मैच ही हुए हैं ऐसे में कोरोना पॉजिटिव की खबर से लीग में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर और फैन्स बेहद निराश हैं. बता दे मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
IPL 2023 के बीच आकाश चोपड़ा हुए कोविड पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आकाश चोपड़ा ने खुद ही अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने खुलासा किया हैं कि उनकी कोरोना रिपोर्ट इस समय पॉजिटिव आई है और इसके कारण वह आगे टूर्नामेंट के मैचों में कमेंट्री करते हुए फैंस नहीं देख पाएंगे.
आकाश चोपड़ा ने बताया कि एक बार फिर वह कोरोना की चपेट में आ गए है. जिसके कारण उन्हें कमेट्री बॉक्स से दूर रहना होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कंटेंट में भी कमी आएगी. कोरोनी के कारण उनके गले में तकलीफ हो रही है. ALSO READ : IPL 2023 : धोनी बन गए क्रिकेट के नए भगवान, अरिजीत ने खचाखच भरे स्टेडियम में छुए धोनी के पैर.. वीडियो वायरल
बता दे आईपीएल 2021 पर भी कोरोना की मार पड़ी थी. जिसके कारण शुरूआती कुछ मैच कराने के बाद आईपीएल को विदेशों में स्थगित करना पड़ा था. दरअसल आईपीएल भारत में हुआ था लेकिन फिर कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए. जिसके कारण कुछ महीनों के ब्रेक आईपीएल यूएई में शिफ्ट करना पड़ा था. ऐसे में आकाश चोपड़ा के कोविड पॉजिटिव की खबर ने बीसीसीआई को परेशान कर दिया होगा.