Irfan Pathan : भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन कमेन्ट्री और चैरिटी मैचों में खेलकर वह अब भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. जूनियर पठान एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जो अपने हरफनमौला खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहे हैं. दरअसल ये पूर्व क्रिकेटर अपनी खूबसूरत पत्नी के कारण सुर्ख़ियों में बना रहता हैं.

दुनिया में कई धर्म हैं. सभी धर्म की अपनी-अपनी मान्यताएं होती है, जिनका पालन उनके फॉलोअर्स करते हैं. इसी तरह इस्लाम धर्म में महिलाएं बुर्का पहनती हैं. घर से बाहर औरते बुर्के में रहती है. अपने धर्म का पालन करने हुए इरफान और उनके बड़े भाई युसूफ पठान की बेगम भी बुर्के में नजर आती हैं.

इरफान पठान और युसूफ की पत्नियाँ बेहद खूबसूरत हैं हालाँकि बिना बुर्के के वह बेहद कम ही नजर आती हैं. इसी बीच इरफ़ान की पत्नी की एक बिना बुर्के के एक फोटो वायरल हो रही हैं. हालंकि इस फोटो के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ा था.

बता दे इरफान 2016 में सफा बैग से निकाह किया था और उनके निकाह में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. दरअसल खास निकाह मक्का में हुआ था और दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था.
View this post on Instagram
पठान की पत्नी सफा मिडिल ईस्ट एशिया क्षेत्र की जानी-मानी मॉडल रह चुकी हैं. यहाँ तक कि उनकी फोटो मशहूर फैशन मैग्जीन में भी छप चुकी है. इसके आलावा एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि सफा इरफान से उम्र में 10 साल छोटी हैं. लेकिन दोनों ने बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. सोशल मीडिया पर पठान अपनी पत्नी की फोटोज शेयर करते रहते अहिं लेकिन वह ज्यादातर मौको पर बुर्के में भी नजर आती हैं.