अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। जहां इस सीरीज के समाप्त होने के बाद तीन मैचों का वनडे मुकाबला खेला जाएगा। वही इन सबके बीच एक क्रिकेटर ऐसा भी है। जिसे टेस्ट सिरीज़ और वनडे सीरीज में कोई मौका नहीं दिया गया है। अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर कौन वो खिलाड़ी है। जिसे इन दोनो सीरीज में कोई मौका नहीं दिया गया है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए इंडिया के एक प्लेयर को बीसीसीआई ने टीम में चयन नहीं किया है। इस खिलाड़ी के चयन ना होने के बाद अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि, इस प्लेयर की करियर समाप्त हो सकती है। बता दें कि, इंडिया और कंगारू टीम (ऑस्ट्रेलिया) के बीच वनडे सीरीज का प्रथम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद विशाखापत्तनम और चेन्नई में दोनो मुकाबले होने है।
इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने नहीं चुना वनडे सीरीज के लिए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हर्षल पटेल को वनडे सीरीज के लिए चयन नहीं किया है। उन्हें इस वर्ष जनवरी मंथ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी और वनडे सीरीज में भी अवसर नहीं दिया गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से स्टार्ट होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हर्षल पटेल का चयन नहीं हुआ है। वही चयन करने वाले इन यह भी हिंट दे दिया है कि, वनडे टीम में हर्षल पटेल को अवसर मिलना थोड़ा कठिन है। हर्सल पटेल अब तक पच्चीस टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने 29 विकेट लिए है। वही यह उम्मीद जताई जा रही है की इस गेंदबाज के संग आगे ऐसा होता रहा तो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है।
बात करे 17 मार्च से होने वाले वनडे सीरीज में खेलने वाले इंडियन प्लेयर के नाम की तो, जिनमे रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट है।
