Athiya Shetty – KL Rahul Wedding : बहुत दिनों के बाद सुनील शेट्टी के घर खुशिया आएँगी क्योकि जैसा आपको पता है की सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी आज अपने बहुत पुराने बॉय फ्रेंड के एल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है .आज शाम को वो के एल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएँगी .इन दोनों की शादी का प्रोग्राम सुनील के फार्म हाउस पर होगा ,और वहा सब पंजाबी गायक और जानी मानी हस्तिया आनी शुरू हो चुकी है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
के एल राहुल की शादी में रोहित भी आयेंगे
Team India members at KL Wedding.
Congratulations KL Rahul and Athiya 💐#KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/hDStJItw4X
— Bharbhuti ji (@crickdevil) January 23, 2023
ऐसे में सोशल मीडिया पर मजाक शुरू हो गए है और एक यूजर ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमे थ्री इडियट के एक सिन दिखाया है जिसमे अमीर खान को रोहित शर्मा दिखाया गया है .और वो फ्री का खाना खा रहे है.
शादी से जुड़े बहुत से मीम हो रहे वायरल
This is how everyone going to celebrate
KL Rahul & Athiya Shetty wedding🔥#KLRahulAthiyaShettyWedding #AthiyaShetty #KLRahul pic.twitter.com/6p2x8ecU2X— Alishap (@Alishap789) January 23, 2023
लोग इस नए कपल की शादी को लेकर बहुत ही उत्साहित है और एक से एक मजाक कर रहे है ,और कई यूजर तो विडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल रहे है .
हनीमून नहीं मनाएंगे
उधर एक अजीब खबर आ रही है की शादी के बाद दोनों कपल हनीमून के लिए नहीं जायेंगे और शादी के तुरंत बाद अपने अपने कामो में लग जायेंगे .ये खबर है की के एल राहुल की अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते है और साथ ही साथ आथिया शेट्टी भी अपने नयी प्रोजेक्ट में लग सकती है .

दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाडी और के एल राहुल के दोस्त इशांत शर्मा अपने दोस्त की शादी में धमाल करने के जा चुके है और दूसरी तरफ आथिया भी अपने माता पिता के साथ फार्म में जा चुकी है .
संजय दत्त ने भी किया विश
ऐसे में संजय दत्त ने ही अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल पर स्टोरी लगा कर सुनील शेट्टी को उनकी बेटी की शादी के लिए बधाई दी है और कहा अन्ना को इस दिन की बहुत ज्यादा बधाई .