asia cup 2022: अभी थोड़े दिन पहले ही ऐसा कप हुआ जिसमे दुनिया की बहुत सी क्रिकेट टीमो ने भाग लिया है और अपने बेहतरीन खेल से सबका मनोरंजन किया .इस एशिया कप में भारत ने भले ही बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन श्रीलंका ने अपने मैच से सबको चोका दिया है .आपको तो पता ही होगा की जैसे शुरू में श्रीलंका अपना पहला मैच हार गयी थी ,श्रीलंका को अफगानिस्तान से बहुत ही करारी हार मिली थी .लेकिन उसके बाद श्रीलंका की टीम ने सब उलट फेर कर दिया उन्होंने सब टीम को हरा कर एशिया कप अपने नाम कर लिया जिसको देख कर सब हैरान हो गए थे .
टॉस हार कर भी मैच जीत लिया श्रीलंका ने
वैसे तो ये देखा जाता है की जो टीम टॉस हार जाती वो ज्यादा तर मैच भी हार जाती है ,लेकिन इस मैच में कुछ उल्टा ही हुआ इस मैच में श्रीलंका टॉस हार गयी थी और उन्होंने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्र्ण दिया .शुरू में श्रीलंका की शुरवात बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद श्रीलंका ने पुरे मैच को ही पलट कर रख दिया .

और जो लोग ये कहते थे की जो टीम टॉस हार जाती है वो मैच भी हार जाती है इस कहावत को बिलकुल ही गलत साबित कर दिया और ये मैच जीत कर सबका मुह बंद कर दिया .मैच जीतने के बाद जब श्रीलंका कप्तान का इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने इसका श्रेय इंडिया के खिलाडी धोनी को दिया .
श्रीलंका कप्तान का बयाँ सुन कर लग गयी मिर्ची
इस एशिया कप में सब लोगो ने इंडिया को बताया था की वो ये कप जीत जाएँगी लेकिन श्रीलंका ने सब पंडितो का मुह बंद कर दिया ,आपको तो जैसा पता ही होगा की महिंदर सिंह धोनी को बहुत ही सफल कप्तानो में गिना जाता है .महिंदर सिंह धोनी में किसी भी मैच को पलटने का दम रखा जाता है .
श्रीलंका कप्तान ने बताया की कैसे 2021 में महिंदर सिंह धोनी ने टॉस हार कर भी मैच को जीत कर नया इतिहास बना दिया था वैसे ही श्रीलंका कप्तान ने भी ये कहानी दुबारा दोहरा दी .और इस मैच जीतने के सारा क्रेडिट महिंदर सिंह धोनी को दे दिया जिसको को सुन कर पाक खेमे की बुरी तरह जल गयी .