Breaking News
Arjun tendulkar records
Arjun tendulkar records

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बनाया इतिहास ,तोड़ दिया इस खिलाडी का पुराना रिकॉर्ड

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Arjun tendulkar records : देश में वैसे तो क्रिकेट के भिन्न-भिन्न टूर्नामेंट होते रहते हैं ,लेकिन उन सब में जो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है उसका नाम है रणजी ट्रॉफी. और आजकल रणजी ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं इसमें कई राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है .और कई मशहूर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं रणजी ट्रॉफी में बहुत से प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. उनमें से एक खिलाड़ी का नाम है अर्जुन तेंदुलकर, जोकि बल्ले से रन तो बना ही रहे हैं साथ ही साथ बाल से कई विकेट भी लिए है.

 

अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे बाजों के नाक में दम कर दिया है, जिस  टीम की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर खेल रहे  हैं वह गोवा है, लेकिन गोवा की टीम अभी रणजी ट्राफी से बाहर हो चुकी है. लेकिन जो अर्जुन तेंदुलकर ने इसमें जो  रिकॉर्ड बनाए हैं वह यादगार रहेंगे.

 

रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने बनाया रिकॉर्ड

 

दरअसल रणजी ट्रॉफी 2022- 23 का मुकाबला चल रहा है, और इस ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में तो कमाल दिखाया ही  साथ ही साथ उन्होंने अपने बल्ले से भी काफी रन बनाएं. उन्होंने इस ट्रॉफी में शतक लगाया जो कि यादगार रहेगा अर्जुन तेंदुलकर का खेल दिन प्रतिदिन अच्छा होता जा रहा है. और वह अपने प्रतिभा से सभी चूनाव करता  को इंप्रेस कर पा रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर के कारण इस खिलाडी ने बनाया क्रिकेट की दुनिया में नाम

इस रणजी ट्रॉफी में अर्जुन ने 7 मैच  खेले और नौ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक जमाया, और अगर उनके कुल रन की बात करें तो उन्होंने 223 रन बनाए .साथ ही साथ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 12 शानदार विकट के लिए.

पहले ही मैच में जड़ा शतक

अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं, और वह अपने पिता की तरह ही रिकॉर्ड बनाने में विश्वास रखते हैं. जैसे उनके पिता ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था वैसे ही अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया .सचिन तेंदुलकर ने सन 90 में जब उनकी उम्र 15 साल की थी तो, उन्होंने पहले ही मैच में 129 गेंदों पर 100 रन बना दिए थे जो कि आज तक यादगार है.

YouTube video

वहीं दूसरी तरफ सचिन के बेटे अर्जुन ने रणजी ट्राफी के पहले ही मैच में गोवा की तरफ से खेलते हुए 207 गेंदों पर 120 रन बनाए. जिनमें ज्यादातर चौके और छक्के थे ,यानी कि वह अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. और आने वाले समय में और शायद सचिन से भी आगे निकल जाए.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे