Breaking News
Arjun Tendulkar Net Worth
Arjun Tendulkar Net Worth

Arjun Tendulkar Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar Net Worth: अर्जुन तेंदुलकर एक भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर हैं. वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ से तेज-मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से मिडल-आर्डर में बैटिंग करते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर एज-ग्रुप क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के आलावा भारत की अंडर-19 टीम के लिये भी खेले हैं.

2021 में अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई में जगह दी गई हैं. जिसके बाद 2021-22 सीज़न में उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. बता दे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के आलावा वह इंडिया ए टीम के लिए भी खेल चुके हैं और 2021-22 सीज़न के लिए इंडिया इमर्जिंग प्लेयर्स टीम का हिस्सा थे.

अर्जुन तेंदुलकर एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उनका करियर मीडिया अटेंशन से घिरा रहा है, जिसके कारण उन पर अक्सर काफी दवाब रहता हैं. दरअसल क्रिकेट के खेल में उनके पिता की विरासत के कारण उनके फैन्स को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.

जानिए कितनी हैं अर्जुन तेंदुलकर की संपत्ति (Arjun Tendulkar Net Worth)

 

Arjun Tendulkar Net Worth
Arjun Tendulkar Net Worth

23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया हैं लेकिन फिर भी कमाई के मामलें में वह किसी से कम नहीं हैं. क्रिकबाउंसर.कॉम के अनुसार अर्जुन की नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में करीब 22-24 करोड़ के बराबर हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि अर्जुन तेंदुलकर की एक महीनें की कमाई करीब 30 लाख रूपए हैं. बता दे 2020-2022 तक अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. जिसके लिए दो साल उन्हें 30-30 लाख और एक साल 20 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया हैं. आईपीएल 2023 में अर्जुन को किसी ने भी साइन नहीं किया हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का करियर

अर्जुन तेंदुलकर का करियर
अर्जुन तेंदुलकर का करियर

बाए हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक अपने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट झटके हैं. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने एक शतक की मदद से 223 रन बनाए हैं. इसके आलावा लिस्ट ए क्रिकेट में अर्जुन ने 4.98 रन प्रति ओवर की रनगति से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अब तक 9 मैचों में 12 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing