दोस्तों जब परिवार में कोई नन्हा मेहमान आने वाला होता है तब शुरू से ही घरवाले उसके नाम के बारे में सोचने लग जाते है. हर माता पिता अपने बच्चे को क्यूट और अलग नाम देना चाहते है इसके लिए लोग आजकल गूगल पर भी सर्च करते है. वहीँ सेलिब्रिटीज तो हमेशा अपने बच्चो का सबसे अलग नाम रखते है. इसमें फिर चाहे एक्टर्स हो या फिर क्रिकेटर को ही देख लीजिये सभी चाहते है उनके बच्चो का नाम सबसे अलग हो और सबसे प्यारा हो. आज बॉलीवुड सितारों के बच्चो के नाम लोगो को काफी ज्यादा प्यारे लगते है. वहीँ एक खिलाडी है जिन्होंने अपने बच्चो का नाम सोचने में सबसे ज्यादा दिमाग लगाया था.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बहुत सोच कर रखा बच्चो का नाम
हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वे और कोई नही बल्कि सालो पहले अपनी गेंदबाज से पहचान बना चुके है. इनका नाम है अनिल कुंबले जोकि 90 के दशक के सबसे तेज और सफल गेंदबाज माने जाते है. आजतक इनकी तरह गेंदबाजी कोई नही कर पाया है इन्हें टीम इंडिया की शान और जान दोनों ही कहा जाता था क्योंकि इनकी गेंदबाजी के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते थे.
Also Read : कितनी सम्पति के मालिक है क्रिकेटर अनिल कुंबले

अनिल कुंबले के क्रिकेट करियर के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने अपने बच्चो को सबसे यूनिक नाम दिए है. उनके 3 बच्चे है जिनके नाम उन्होंने बहुत सोच समझकर रखे थे. आज हम आपको उनके सभी बच्चो के नाम और उनके अर्थ के बारे में बतायेंगे जिसे पढकर आप भी उन्हें जरुर रखना चाहेंगे.
हर नाम में छिपा है एक अर्थ
अनिल कुंबले की एक बेटी है जोकि सबसे बड़ी है जिसका नाम है आरुणी. आरुणी का जन्म साल 1994 में हुआ था और इस हिसाब से वे आज 27 साल की है. उनका नाम काफी सोच कर रखा गया है क्योंकि उनके नाम का मतलब होता है कुछ भी शुरू करना या सुबह प्रकाश बढाने के लिए.
इसकेबाद आता है इनका लड़का जिसका नाम मायस है और ये 2005 में पैदा हुआ है. इस हिसाब से मायस 17 साल का हुआ है और अगर इनके नाम का मतलब देखे तो मायस का अर्थ हुआ भ्रम या फिर जादू. इस नाम को देवी लक्ष्मी के एक वैकल्पिक नाम से भी जोड़ा जाता है. अगला नम्बर आता है अनिल कुंबले की सबसे छोटी बेटी स्वस्ति का जिसका जन्म 2007 में हुआ है. स्वस्ति सबसे छोटी है और उनके नाम का मतलब है सम्पूर्ण शांति. यानी ये एक तारे का नाम है जो हर जगह से देखा जा सकता है.