Breaking News
akshar patel wife
akshar patel wife

क्रिकेटर अक्षर पटेल ने शादी के बाद किये भोले नाथ के दर्शन, देखे तस्वीरे

Akshar patel wife  : क्रिकेट जगत से आए दिन खबरे सामने आती रहती है। जिसे जानने के लिए फैंस भी काफी उत्सुक रहते है। वहीं सभी खिलाड़ी आए दिन चर्चा का विषय भी बन रहते है। जहां हालही ही में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अक्षर पटेल की शादी हुई थी। जिसे लेकर दोनो काफी चर्चा में बने रहे है। वही अब शादी करने के बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों अपनी पत्नियों के साथ महाकाल के मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अक्षर पटेल शादी के बाद एन्जॉय करते दिखे

सोमवार को भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल अपनी पत्नी मेहा पटेल के संग महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसे देख फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल महाकाल के मन्दिर में अपनी वाइफ मेहा पटेल के संग पहुंचे है। जहां पर वो भस्म आरती में भी शामिल हुए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है।

wife

इस वायरल हो रहे तस्वीर में देखा जा सकता क्रिकेटर अक्षर पटेल पूजा – पाठ करते हुए और भक्ति में लीन नजर आ रहे है। उनकी यह तस्वीर अबतक कई लोगो ने देख ली है। वही सब इसे देख जमकर उन पर प्यार लुटाते हुए भी नजर आ रहे है। इसी बीच अक्षर पटेल ने एक बातचीत के दौरान बताया कि, पांच वर्ष पूर्व भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे।

पत्नी संग किये महाकाल के दर्शन 

परंतु भस्म आरती ने शामिल नहीं हो सजे थे। जिसके बाद से ही उन्हें महाकाल के मन्दिर में भस्म आरती के दर्शन की अभिलाषा थी। जहा आज उनकी यह चाहत पूरी हो गई और वो इस आरती में शामिल भी हो गए। अक्षर पटेल ने आगे कहा कि, बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर बेहद शांति मिला जैसे दर्शन चाहता था वैसे दर्शन हुए। मैं बाबा महाकाल को बहुत मानता हूं और उनकी ही भक्ति करता हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, क्रिकेटर अक्षर पटेल इन दिनो इंदौर मैच के लिए पहुंचे हुए है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ हो रहा तीसरा टेस्ट मैच एमपी के इंदौर में खेला जा रहा है।

maha

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.