इन दिनो एशिया कप खेला जा रहा है। जहा अब तक कई टीम एक दूसरे के साथ खेल चुकी है । वही इंडिया ने अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 के अपने अंतिम मुकाबले में क्रिकेटर विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक की। सहायता से एक सौ एक से हरा दिया है। इंडियन टीम ने फर्स्ट बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में दो विकेट पर 212 रन प्राप्त किए है। जहा इंडिया को जीत हासिल हुई है। इंडियन टीम अफगानिस्तान के साथ खेलते हुए, जीत हासिल की। जहा अफगानिस्तान टीम बीस ओवर में 111 रन हासिल की। तो वही भारतीय टीम 212 रन हासिल कर जीत प्राप्त की है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मैच में अफगान टीम हार गयी थी
जहा अर्शदीप ने कप्तान मोहम्मद नबी को आउट कर अफगानिस्तान टीम को एक बहुत बड़ा झटका दिया। भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर ने अपने थर्ड ओवर में अफगानिस्तान टीम के अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट किया। और क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने राशिद खान को आउट किया। अपने विरोधी टीम को लगातार कई झटके दिए ऐसे में कुछ देर खेलने के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। जहा भारतीय टीम ने अपनी पारी खेलते हुए शानदार जीत हासिल की।

बात करे अफगानिस्तान टीम के राशिद खान की जिन्होंने 19 गेंद में 15 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान ने सबसे अधिक रन बनाए। वही यह मैच हारने के बाद अफगानिस्तान टीम के कैप्टन मोहम्मद नबी ने बात करते हुए। बताया की कल की मैच खेलना काफी मुश्किल था। कप्तान मोहम्मद नबी ने बताया कि, “बीते दिन पाकिस्तान टीम के संग खेलने के बाद। अगला मैच इंडिया के खिलाफ था, और यह गेम काफी मुश्किल था।
लेकिन अफगान कप्तान ने कह दी दिल जीतने वाली बात
इस गेम के लिए हम मेंटली रेड्डी नहीं थे। हम सभी टीम ने रेड्डी करने की पूरी प्रयास की थी परंतु मेंटली तौर से कोई प्रिपेयर नही था।” उन्होंने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ” जिस प्रकार केएल राहुल और विराट कोहली ने स्टार्टिंग की। और हमने कैच भी गिराया और बोलिंग में हमें इतनी स्विंग की आशा नहीं थी। एक कैप्टन के रूप में हमने जिस प्रकार से टूर्नामेंट की स्टार्टिंग की थी। उस वक्त मनोबल ऊंचा था।
परंतु हमने आखिरी में अच्छे से गेम नहीं खेला परंतु हम अच्छा खेले । इसके बाद उन्होंने कहा कि, लगातार कई मैच खेलने के बाद मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। आगे कहा की, सभी मैचों में लड़के वास्तव में अच्छा खेले है”।