7 cricket players nick names : दोस्तों आज के समय में दो चीज़े है जो लोगो का मनोरंजन करती है है एक तो बॉलीवुड और दूसरा है क्रिकेट ,और सब के अपने अपने क्रिकेट खिलाडी है यानी की लोग अलग अलग खिलाडियों के दीवाने है .अक्सर ये देखा जाता है की फेंस अपने पसंदीदा खिलाडियों के रहन और सेहन के बारे में जानना चाहते है की वो क्या खाते है कैसे सोते है वगेरा वगेरा .लेकिन कभी आपने सोचा है की क्रिकेट से अलग इन खिलाडियों के घर वाले इनको घर में प्यार के नाम से क्या बुलाते है .तो चलिए जानते है इस लेख में :-
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
क्रिकेट खिलाडियों के घर के नाम
टीम इंडिया के कई खिलाडी ऐसे है जिनको फेंस ने कुछ अलग नाम दिया हुआ है ,और फिर टीम के खिलाडी भी उनको इसी नाम से पुकारते है .
1 . रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बहुत से नाम से लोग पुकारते है उनको वैसे लोग प्यार से रोहित शर्मा की जगह हिटमैन शर्मा भी कहते है .और उनका एक और नाम है जो की शाना है जो की ये नाम युवराज सिंह ने उनको दिया था .
सूर्य कुमार यादव की पत्नी को देख लिया तो केटरीना कैफ को भूल जाओंगे

2 . विराट कोहली
इस सीरीज में अगला नाम आता है विराट शर्मा का जिनको उनके फेंस प्यार से रन मशीन कोहली कहते है और उनका एक और नाम भी है और वो नाम है चीकू जो की उनको महिंदर सिंह धोनी ने दिया था .
3 .सूर्य कुमार यादव
अगर दुनिया के नंबर एक टी 20 के बल्लेबाज के बारे बात की जाये तो उसमे सबसे पहला नाम आयेंगा सूर्य कुमार यादव का जिनका निक नाम स्काई है .और ये नाम उनको गौतम गंभीर ने दिया था और फिर मशहूर हो गया था .

4 .अक्षर पटेल
टीम में एक नोजवान आल राउंडर है जिनका नाम है अक्षर पटेल और उनका निक नेम है बापू ,उनको ये नाम इस लिए भी दिया गया क्योकि वो गुजरात से आते है .
5 .महिंदर सिंह धोनी
देश को काफी सालो बाद वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाडी महिंदर सिंह धोनी को कोन नहीं जानता होगा और उनका निक नाम भी सबको पता है जो की है माहि ,क्योकि उनको घर वाले मही के नाम से पुकारते है .
6 .सौरभ गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भी लोग बहुत ज्यादा जानते है और उनका प्यार का नाम है दादा और साथ ही साथ कुछ लोग उनको महाराजा के नाम से भी जानते है .
7 .सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाडी है जिन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है और उनको प्यार से लोग मास्टर ब्लास्टर और लिटिल चैंपियन भी कहते है .
तो दोस्तों ये थे आपके चहेते खिलाडियों के निक नाम तो कैसे लगे आपको ये नाम अगर आपको अच्छा लगा तो तो लोगो के साथ शेयर जरूर करे .