5 High paid cricket commentator : भारत देश में सबसे ज्यादा अगर कोई खेल खेला जाता है तो वो है एक मात्र क्रिकेट ,शायद ही भारत का कोई ऐसा कोना होगा जहा क्रिकेट नहीं खेला जाता है .ये नहीं की लोग क्रिकेट को पसंद करते है बल्कि इस खेल में काफी पैसा भी है ,इसलिए बहुत से लोग इस खेल में अपना हाथ अजमाना चाहते है .हमारे देश में बहुत से ऐसे खिलाडी है जिन्होंने क्रिकेट के दम पर अरबो की सम्पति बनायीं है ,चाहे वो सचिन तेंदुलकर हो या फिर सौरव गांगुली .और ऐसा ही नहीं की इस खेल में लोग सिर्फ क्रिकेट खेल कर पैसा कमाते है बल्कि क्रिकेट में कमेन्ट्री करके भी लोगो ने काफी पैसा कमाया है .आज के इस लेख में हम आपको देश के ऐसे खिलाडियों के बारे में बताएँगे जो इस खेल में कमेन्ट्री करके बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे है .
1 . जतिन सप्रू
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है जतिन सप्रू का जिन्होंने पत्रकारिता की पड़ाई करके क्रिकेट की कमेन्ट्री में हाथ अजमाया और आज ये स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनल के लिए क्रिकेट की कमेन्ट्री कर रहे है .अगर उनकी कमाई की बात करे तो वो एक एपिसोड के लिए एक लाख से ऊपर चार्ज करते है और सलाना कमाई उनकी करोड़ो में है .वो मैच के दौरान दुसरे खिलाडियो से प्रशन पूछते है और किसी की भी आलोचना नहीं करते .
Also Read : कितनी सम्पति के मालिक है सुनील गावस्कर ?

2 .संजय मांजरेकर
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है क्रिकेट के मशहूर खिलाडी संजय मांजरेकर जो की एक समय क्रिकेट के बहुत ही अच्छे खिलाडी थे ,और उन्होंने सन्यास लेने के बाद कमेन्ट्री में अपना हाथ अजमाया .अगर इनकी कमेन्ट्री से कमाई की बात करे तो एक क्रिकेट सीरीज में ये 40 लाख रुपये से ऊपर चार्ज करते है और सलाना कमाई इनकी 8 करोड़ तक है .
3 .सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है सुनील गावस्कर का और ये ऐसे आदमी है जिनको हिंदुस्तान का हर बच्चा बच्चा जानता है ,एक समय क्रिकेट में इनके जैसा दूसरा कोई भी खिलाडी नहीं है .अब ये इंडियन क्रिकेट में कमेन्ट्री तो करते ही है साथ साथ विदेशियों की भी सबसे पहली पसंद है .ये भी एक सीरीज के 40 लाख से ऊपर की कमाई करते है और इनकी कमाई भी एक साल में 8 करोड़ से ऊपर ही है .
Also Read : Asia Cup 2022: अफगान खिलाडी ने की दिल जीतने वाली बात ,भारत टीम के लिया कहा ये

4 .हर्षा भोगले
हर्षा भोगले को क्रिकेट की कमेन्ट्री करते हुए बहुत ही समय हो गया है और इनके जैसा कमेन्ट्री करने वाला खिलाडी शायद ही दूसरा कोई हो ,ये सवभाव के भी बहुत ही हसमुख है .इन्होने आज तक क्रिकेट नहीं खेली लेकिन फिर भी इनको क्रिकेट के बारे में सब कुछ पता है और ये भी एक सीरीज के लगभग उतने ही पैसे लेते है जितना दुसरे लेते है .
5 .आकाश चोपड़ा
इस लिस्ट में सबसे आखरी में नाम आता है आकाश चोपड़ा का जिनका सवभाव थोडा अलग है हम ये बात इसलिए कह रहे है की इनको कुछ लोग पसंद करते है और कुछ लोग नहीं .ये कमेन्ट्री करके तो पैसा तो कमाते ही है साथ साथ ये अपने यू ट्यूब चैनल पर भी ज्ञान बाटते है और इनकी इस से अच्छी कमाई भी हो जाती है .