Sunny Deol: सनी देओल एक ऐसे एक्टर रहे हैं जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहे हैं. साल 1998 में सनी देओल फिल्म ‘राम अवतार’ फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में अनिल कपूर को उनका जिगरी दोस्त दिखाया था लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी. चलिए जानते हैं कि क्या थी सनी देओल और अनिल कपूर की दुश्मनी की वजह.
अनिल कपूर और Sunny Deol के बीच नहीं होती थी बातचीत

इस फिल्म की शूटिंग अनिल कपूर और सनी देओल साथ किया करते थे लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी.दरअसल दोनों एक-दूसरे से बात करना तक पसंद नहीं करते थे. राम अवतार फिल्म में सनी और अनिल कपूर के बीच एक फाइटिंग सीन फिल्माया गया था.
सनी देओल काफी हट्टे-कट्टे और मजबूत शरीर के हैं, ऐसे में किसी को ये जानकर हैरानी नहीं हुई कि सनी देओल अनिल पर भारी पड़े. लेकिन सबसे हैरान वाली बात तब हुई तब अनिल कपूर ने आरोप लगाया कि शूटिंग करते हुए सनी देओल जानबूझ कर उनका गला दबा रहे थे. अनिल के आरोप को सनी ने झूठा बताया था और कहा था कि वह फिल्म एक्शन सीन कर रहे थे.
जब अखबार विज्ञापन को लेकर भीड़ गए Sunny Deol

जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और फिल्मी अखबार में जब फिल्म का विज्ञापन छपा तो सनी देओल काफी भड़क गए. दरअसल उस एड में अनिल कपूर का नाम सनी से ऊपर था. इसके बाद सनी ने अपने दोस्तों के साथ जाकर अखबार के ऑफिस में खूब हंगामा किया. फिर सीनियर जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने सनी को समझाया कि अनिल कपूर सीनियर हैं, इसलिए उनका नाम ऊपर दिया गया है.
इतना ही नहीं सनी की ऑफिस में आकर हंगामा करने की हरकत की जॉन ने धर्मेंद्र से भी शिकायत की. फिर धर्मेन्द्र ने सनी को खूब डांटा था.