Punjabi Singer’s Net Worth: पंजाबी म्यूजिक दुनिया के सबसे अधिक पसंद किए जाने म्यूजिक में से एक हैं. एक समय ऐसा था जब पंजाबी सिंगर्स सिर्फ पंजाब में ही मशहूर थे लेकिन अब देश के कोने-कोने में पंजाबी गाने काफी पसंद किए जाते हैं. यही कारण हैं कि पंजाबी सिंगर्स अब एक-एक गाने के लिए मोटी फ़ीस वसूलते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के 6 सबसे अमीर सिंगर्स के बारे में जानेगे.
शैरी मान

शैरी मान ने सिंगिंग में करियर बनाने से पहले इंजीनियरिंग की थी. इस होनहार प्रतिभा का पहला गाना ‘यार अनमुल्ले’ साल 2021 में रिलीज हुआ था और इस गाने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने ‘चंडीगढ़ वालिये’ और ‘क्यूट मुंडा’ जैसे हिट गाने गाए. बात अगर शैरी की नेट वर्थ की करें तो वह लगभग 643 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
गुरदास मान

गुरदास मान एक ऐसे सिंगर हैं, जिसने पंजाबी म्यूजिक को दुनिया में फैलाया हैं. इस दिग्गज ने डीडी नेशनल पर अपने गाने ‘दिल द मामला’ से लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक कई यादगार गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरदास मान की नेट वर्थ लगभग 453 करोड़ रूपए हैं.
जैजी बी

जैजी बी ने साल 1993 में ‘गुगियां द जोरा’ गाने से सिंगिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘नाग’, ‘जुगनी’, ‘फुकरा’ और ‘ग्लासी’ जैसे गानों से खूब लोकप्रियता हासिल की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैजी बी वर्तमान में लगभग 413 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
हनी सिंह

यो यो हनी सिंह एक ऐसे सिंगर हैं जो सिर्फ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमा चुके हैं. साल 2011 में हनी तब सबसे पहले सुर्ख़ियों में आए थे जब उनकी एल्बम ‘इंटरनेशनल विलेजर’ का गाना ‘गबरू’ एशिया म्यूजिक चार्ट पर टॉप पर रहा है. इसके बाद से उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने गाये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने हनी सिंह लगभग 206 करोड़ रूपए के मालिक हैं.
हार्डी संधू

हार्डी संधू आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक हैं हालाँकि बेहद कम लोग ये जानते होगे कि पहले वह एक क्रिकेटर थे और 2004 में वह अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे. लेकिन चोट के कारण उन्होंने क्रिकेट से हमेशा के लिए दूरियां बना ली. म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘तितलियां वर्गा’ जैसा सुपरहिट गाना देने वाले हार्डी वर्तमान में लगभग 173 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं.
दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ शानदार सिंगर होने के साथ-साथ एक दमदार एक्टर भी हैं. दिलजीत ने साल 2004 में एल्बम ‘इश्क का उड़ा आड़ा’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया और आज इंडस्ट्री के सबसे फेमस सिंगर और एक्टर्स में से एक हैं. बात अगर इनकी नेट वर्थ की करें तो वह वर्तमान में 165 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं.