Bigg Boss 16 Winner : आप लोगो को जैसा पता ही है की बिग बॉस शो कलर टीवी पर चल रहा है और इसने बहुत ही लम्बा सफ़र तय किया है ,अब धीरे धीरे इस शो का फाइनल पास आ रहा है .इस शो में जितने भी प्रतिभागियों ने भाग लिया था वो सब निकल गए है और शो में अब सिर्फ कुछ ही प्रतिभागी बचे है .जो फाइनल तक आये है उनमे अर्चना गौतम,एम् सी स्टेन ,शिव ठाकरे ,प्रियंका चाहर चौधरी शामिल है .हर कोई अपने तरीके से बता रहा है की कोन जितेंगा और कोन नहीं .इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमे एक प्रतिभागी के हाथ में विनर की ट्रोफी नजर आ रही है .
ये कांटेस्ट हो सकता है विनर
बिग बॉस में पहले विनर रह चुकी अर्शी खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ,ये वोही अर्शी खान है जो की बिग बॉस के दो सीज़न में भाग ले चुकी है .अर्शी खान ने विनर का नाम बता कर एक फोटो शेयर की है जो की चर्चा का विषय बन रही है .अर्शी खान ने बिग बॉस में लोगो का काफी मनोरंजन भी किया था और काफी विवादों में भी रही थी .
Three trends running simultaneously .. For me
PRIYANKA OWNS TROPHY pic.twitter.com/WGrFmDvXjj— Arshi Khan (@Arshikofficial_) February 6, 2023
अर्शी खान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमे बिग बॉस 16 के विनर का नाम खोल दिया है (Bigg Boss 16 Winner ).उन्होंने बताया की इस साल जो विनर रहेंगी बिग बॉस में वो है प्रियंका और उनके लिए मेरे पास बिग बॉस की ट्रोफी है .उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमे प्रियंका के हाथ में ट्रोफी भी दिखाई दे रही है .
कैसा रहा प्रियंका का सफ़र बिग बॉस 16 में
बिग बॉस में प्रियंका चाहर का सफ़र काफी शानदार रहा है ,उन्होंने बिग बॉस में अपना गेम काफी चतुराई से खेला है .लेकिन कई बार उन्होंने अपनी हरकतों के कारण सलमान खान के गुस्से का सामना भी करना पडा है .बहुत सारे एक्सपर्ट भी यही बता रहे है की इस बार प्रियंका के हाथ में बिग बॉस की ट्रोफी जाएँगी .
और हो भी क्यों न क्योकि प्रियंका ने मजबूती के साथ ये गेम खेला है ,और किसी भी विपरीत समय में वो मजबूती के साथ खड़ी रही .इसके कारण सब यही कह रहे है की ये ट्रोफी प्रियंका के हाथ में ही जायेंगी .पहले सब सोच रहे थे की ये ट्रोफी प्रियंका को नहीं मिलेंगी लेकिन सबके अंदाजे ख़तम हो गए और हो भी क्यों न हो बिग बॉस सबका बॉस जो है .