बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ काफी चकाचौंध भरी होती हैं हालाँकि इसके पीछे का संघर्ष और मुश्किलों भरा सफर फैन्स को दिखाई नहीं देता हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स देखने को मिले हैं जो पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए और फिर उन्हें अर्श से फर्श पर आने में भी ज्यादा समय नहीं लगा. इस लेख में हम आज ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे. दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘तुम बिन’ फिल्म से रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस संदली सिन्हा की.
तुम बिन फिल्म से मिली फेम

बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मी अभिनेत्री संदली सिन्हा ने तुम बिन फिल्म से फेम हासिल की थी. इस अदाकारा ने दिल्ली से पढाई की थी और बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ी तो उनकी रूचि फैशन इंडस्ट्री की ओर हो गई और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया.

संदली सिन्हा सबसे पहले सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो ‘दीवाना’ में नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम बिन’ से डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई और वह रातोंरात स्टार बन गई. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मो में भी काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया.

फिल्मों में असफलता मिलने के बाद संदली सिन्हा ने साल 2005 में किरण सालस्कर से शादी कर ली और हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया.
संदली सिन्हा वर्तमान में दो बच्चों की मां हैं और अपने परिवार के साथ बेहद साधा जीवन जी रही हैं. बता दे फिल्मों से दूरियां बनाने वाली ये अदाकारा वर्तमान में अपने पति के साथ बिजनेस कर रही हैं.

संदली सिन्हा ने अपने पति के साथ मिलकर एक बेकरी शॉप भी शुरू की है, जिसमें वह स्नेक्स, बिस्कुट, नमकीन और केक के जैसी चीजों को बेचती है. बता दे मुंबई में स्तिथ उनकी बेकरी शो का नाम ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ है, जिसकी मुंबई में 3 ब्रांच भी है.