बॉलीवुड फिल्मो में डांस की अहम भूमिका रही हैं. दरअसल एक फिल्म की सफलता में उसके गाने और गाने में दिखने वाले डांस का अहम योगदान होता हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो आज सुपरस्टार माने जाते हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब वह बॉलीवुड फिल्मो में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी नजर आ चुके हैं. आज इस लेख में हम 8 ऐसे ही सेलेब्स की सूची लाए हैं.
1) सरोज खान

दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान हिंदी सिनेमा की सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफरों में से एक हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने अपने कोरियोग्राफी करियर से पहले कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर काम किया हैं. सरोज अशोक कुमार और मधुबाला की फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के गाने ‘आईये मेहरबान’ में नजर आई थीं.
2) रेमो डिसूजा

रेमो डिसूजा वर्तमान में एक फेमस डांसर, एक्टर और बॉलीवुड डायरेक्टर हैं. इसके आलावा वह टीवी के कई रियलिटी डांस शोज में बतौर जज भी नजर आते हैं. उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘रंगीला’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में मिला. इसके बाद वह कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी नजर आए. Remo D’Souza अपनी पत्नी को सिखाते थे डांस ,एक दिन गलती करने पर दे दी ऐसी सजा
3) सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने से पहले कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ बैकग्राउंड डांसर थे. दरअसल वह श्यामक डावर की डांस कंपनी का हिस्सा बनकर डांस करते थे. उन्हें ऋतिक रोशन के साथ ‘धूम 2’ के टाइटल सॉन्ग में देखा गया था.
4) शाहिद कपूर

शाहिद कपूर वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. दिग्गज एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों से की थी. उन्होंने ताल के ‘कहीं आग लग जाए’, दिल तो पागल है के ‘मुझको हुई ना खबर’ जैसे गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपनी प्रतिभा दिखाई हैं. शहीद कपूर की ये अभिनेत्री अब दिखती है ऐसी ,की पहचान नहीं पाओंगे
5) फराह खान

फराह खान बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने 80 से अधिक हिंदी फिल्मों में 100 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया. 1986 में रिलीज हुई फिल्म सदा सुहागन के गाने ‘हम हैं नौजवान’ में उन्हें गोविंदा के साथ देखा गया था.
6) अरशद वारसी

अरशद वारसी ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिर वह अपनी मेहनत और एक्टिंग प्रतिभा के बाद बॉलीवुड के सफल एक्टर बन गए. उन्हें जीतेंद्र और किमी कटकर के साथ फिल्म ‘आग से खेलेंगे’ के एक गाने ‘हेल्प मी’ में देखा गया था. अरशद वारसी का बेटा है संजय दत्त से भी ज्यादा हेंडसम
7) दीया मिर्जा

मॉडल से अभिनेत्री बनी दीया मिर्जा एक समय साउथ इंडियन फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आती थीं. वह फिल्म ‘एन स्वसा कात्रे’ के गाने में नजर आई थीं. फिल्म के एक गाने में उन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर का किरदार निभाया था. आलिया भट्ट के जैसे ये 5 हीरोइन भी शादी के कुछ दिनों बाद हो गयी थी प्रेग्नेंट
8)

‘जय हो’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली डेजी शाह ने फिल्म ‘तेरे नाम’ में बैकग्राउंड डांसर का किरदार निभाया था. वह सिंगर सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गाने ‘लगन लागी’ में नजर आई थीं.