टेलीविजन शो “द कपिल शर्मा” यह शो दर्शको का बीते कई सालो से मनोरंजन करता आ रहा है। यह सबसे पॉपुलर शो में से एक है। इस शो को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कपिल शर्मा शो को होस्ट खुद कपिल शर्मा करते है। जहां इनके इस शो में कई बड़े स्टार गेस्ट के तौर पर नज़र आते है। और एक दूसरे के संग मस्ती करते हुए दिखते है। उनका यह शो काफी सुर्खियों में बना रहता है। जहा बीते दिनों खबर आ रही थी की कपिल शर्मा शो के हिस्सा अब कृष्णा अभिषेक नहीं रहेंगे। जिसके बाद खबर आई की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह भी इस शो को अलविदा कहने वाली है। वही इन सब के मध्य एक बात सामने आ रही कि, चंदू चायवाले भी अब इस शो से अपना बोरिया – बिस्तर लपेटने वाले है। जी हां! जिसे लेकर वो इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। हालांकी, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी है कि,अब वो इस शो के हिस्सा नहीं रहेंगे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कपिल शर्मा शो में एक के बाद एक कलाकार कह रहे है अलविदा
आगे हम आपको बताते है कि,उन्होंने इस शो को स्किप करने की क्या वजह बताई है? कपिल शर्मा शो के फेमस कलाकार चंदन प्रभाकर यानी चंदू चायवाले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहा बताया जा रहा है कि,अब वो इस शो में दर्शको को हंसाते हुए नहीं नजर आने वाले है।कुछ दिन पूर्व खबर आई थी की अभिनेता कृष्णा अभिषेक इस बार कपिल शर्मा शो के हिस्सा नहीं रहेंगे। जहां अब बताया जा रहा की चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो में नहीं रहेंगे। अभिनेता चंदू चायवाले का किरदार अदा करते थे। जिन्हें शो पर आए हुए मेहमान का ध्यान रखना होता था ।

और उनका मनोरंजन करना होता था। वही दर्शकों को अब यह लगने लगा है कि, कहीं चंदन प्रभाकर शो छोड़ने का कारण । कॉमेडियन कपिल शर्मा से किसी प्रकार की अनबन तो नहीं? जिसे लेकर लोग काफी चर्चा करते हुए नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने की वजह खुद बताई है। चंदू चायवाले ने कहा कि, वो कपिल शर्मा के शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। इसका कारण केवल इतना सा है कि वह थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के टूर का भी हिस्सा नहीं थे। कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर इन दोनो की मित्रता काफी पुरानी है। जो इस शो के टाइम से ही चली आ थी है ।
अब चंदू चाय वाले ने भी शो को कहा अलविदा
और दोनों के मध्य काफी अच्छा संबंध भी है। बात करे कॉमेडियन भारती सिंह की तो, हालही में उन्हे लेकर भी खबर आई थी कि,वो भी इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। जिसे लेकर उन्होंने इस शो को छोड़ने के पीछे का कारण खुद बताया था। भारती सिंह ने बताया था कि, वो इन दिनों एक छोटी ब्रेक पर है। और सारे गा मा पा भी कर रही है। उन्होंने कहा कि, मैं इस शो के बीच के कुछ – कुछ हिस्से में जरूर नजर आऊंगी।
लगातार शो में नजर नहीं आ सकूंगी क्योंकि मेरा बेबी अभी छोटा है और कई दूसरे और भी शो है।जिस कारण मैं इस शो से शॉर्ट ब्रेक ले रही हूं। बता दें कि,यह कपिल शर्मा शो दस सितम्बर से फिर से प्रसारित होने जा रहा है। जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे थे। जल्द ही फिर से दर्शको को कपिल शर्मा और उनकी टीम सभी को अपने अनोखे अंदाज ने हंसाने वाली है।