बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने काफी लंबे समय से अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। इतना ही नहीं बल्कि एक्टिंग के साथ-साथ अब वे स्टार एक्टर भी बन चुके हैं और कई फिल्मों में लीड रोल का काम भी करते हैं। जैसे कि संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान, सुनील शेट्टी और आमिर खान। यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद भी इन्होंने अपनी बॉडी काफी ज्यादा मेंटेन कर रखी है। लेकिन आज हम उनके बारे में बात करेंगे जो अपनी डेब्यू फिल्म के समय काफी अलग दिखते थे और आज सुपरस्टार बनने के बाद वह काफी अलग नजर आते हैं। देखिए इनकी तस्वीरें….

शाहरुख खान : शाहरुख खान ने अपना पहला डेब्यू 1992 के दौरान किया था। अब शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो चुके हैं। यह तो आप सभी जानते होंगे कि शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी और अभी हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज हो चुकी है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
आमिर खान : आमिर खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। आज इन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी। यहां तक कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस दिखाया था। वहीं दूसरी ओर हाल ही में 11 अगस्त 2022 के दौरान आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म रिलीज हुई थी जिसे कोई खास रिस्पांस नहीं मिला है।

सलमान खान : सलमान खान ने भी 1988 के दौरान ‘बीवी हो तो ऐसी‘ फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने सर्पोटिंग किरदार निभाया था, लेकिन अब सलमान खान जिस फिल्म में भी होते हैं, वह फिल्म सुपर हिट हो जाती है। अब दर्शकों को ‘टाइगर 3’ फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
अक्षय कुमार : अक्षय कुमार ने 1991 के दौरान ‘सौगंध’ फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और इसके बाद अक्षय कुमार की अब तक कई सारी बैक टू बैक फिल्में आ चुकी है। हाल ही में 11 अगस्त 2022 में ‘रक्षाबंधन’ फिल्म आई थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।
सुनील शेट्टी : सुनील शेट्टी ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लंबे समय तक काम किया था। उनकी की पहली फिल्म ‘बलवान’ थी। आपमें से कई लोगों को पता नहीं होगा कि सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड के अलावा और भी कई सारी भाषाओं में फिल्में की है, अब सुनील शेट्टी ने धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री से थोड़ी दूरियां बना ली है।
सैफ अली खान : 1993 के दौरान सैफ अली खान ने ‘परंपरा’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, पर अब देखा जाए तो सैफ अली खान के पास ‘विक्रम वेदा’ और ‘आदि पुरुष’ जैसी फिल्मों के प्रोजेक्ट पेंडिंग चल रहे हैं।
अर्जुन रामपाल : आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 2001 के दौरान अर्जुन रामपाल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रख लिया था। अर्जुन रामपाल की पहली फिल्म का नाम ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ था और काफी लंबे समय बाद अब अर्जुन रामपाल को कंगना रनौत और दिव्या दत्ता के साथ ‘धाकड़’ फिल्म में देखा गया है।
सनी देओल : साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था। अब सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग जयपुर में शुरू कर दी है।