टेलिविजन का फेमस शो “तारक मेहता उल्टा चश्मा” बीते कई सालो से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो सबसे फेमस शोज में से एक है, जो घर – घर में मशहूर है।इस सीरियल को देखना हर कोई खूब पसंद करता है। ये टीआरपी में भी सबसे आगे रहता है। वही इस सीरियल से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहा बीते दिनों इस शो के फेमस कलाकार तारक मेहता इस शो को छोड़ कर चले गए है। हालांकि, अब तक इस शो को कई कलाकार छोड़कर जा चुके है। लेकिन इसकी पॉपुलरिटी हमेशा बरकरार रहती है। इस शो के कलाकार अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ दिया है।जिसके बाद से ही फैंस काफी दुखी हो गए थे। लेकिन उनके लिए खुशखबरी सामने आ रही है।
तारक मेहता शो को शैलेश लोढा ने छोड़ दिया था
क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स को अब शैलेश लोढ़ा की जगह कोई दूसरा कलाकार मिल गया है। जी हां! जल्द ही उस दूसरे कलाकार की शो में एंट्री होने वाली है। जिसे लेकर यह शो इन दिनो काफी चर्चा में बना हुआ है।आगे हम आपको बताएंगे की तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की जगह पर कौन आ रहा है ? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मोस्ट पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के मेकर्स अभिनेता शैलेश लोढ़ा के जाने के बाद से ही । तारक मेहता के रोल के लिए दूसरे स्टार की तलास कर रहे थे । और अब उन्हें अभिनेता शैलेश लोढ़ा की जगह पर अभिनेता जैनीराज राजपुरोहित मिल गए है।

जी हां! सही सुना अपने अभिनेता जैनिराज राजपुरोहित अब तारक मेहता का रोल प्ले करते नजर आएंगे। मिली खबरों के अनुसार, अभिनेता जैनीराज राजपुरोहित अब वो इस शो में नजर आने वाले है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को देखने वाले दर्शक इस खबर को सुनने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। जल्द अभिनेता तारक मेहता का रोल प्ले करते दिखने वाले है। अभिनेता जैनीराज राजपुरोहित काफी समय से टेलीविजन जगत में एक्टिव है।
अब खबरे आ रही है की ये कलाकार कर सकता है तारक मेहता में एंट्री
एक्टर ने कई टेलीविजन सीरियल में कार्य किया है । उन्होंने ” मिले जब हम तुम” , “बालिका वधू” जैसी कई शोज में काम कर चुके है। अभिनेता जैनराज केवल टेलीविजन में ही नहीं बल्कि वो फिल्मों में भी काम कर चुके है। वो कई हिंदी मूवीज में नजर आ चूके है, जिसमे “ओ माय गॉड” , “आउटसोर्से” जैसी कई फिल्मों में कार्य कर चुके है। जहां अब वो मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाते नजर आने वाले है।