Tarak mehta ka oolta chasma star cast fees : दोस्तों बीते कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगो का मनोरंजन करता आ रहा है. इतने सालो में हम इस सीरियल के सभी किरदारों के बारे में अच्छे से जान गये है. लेकिन क्या आप जानते है थोड़ी देर टीवी पर नजर आने वाले है ये सितारे कितनी सैलरी लेते है. अगर आप इनकी एक एपिसोड की फीस जान लेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे. आज हम आपको जेठालाल, तारक मेहता, अंजली भाभी और चम्पक लाल से लेकर शो के बाकी किरदारों की फीस बताने वाले है.
जेठालाल
शो में जेठालाल के किरदार एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे है जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. शो में लीड रोल होने की वजह से ये सबसे ज्यादा फीस लेते है. एक एपिसोड की फीस जेठालाल की 1.50 लाख रूपये है.

तारक मेहता
शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश फीस के मामले में दुसरे नम्बर पर आते है. ये पर एपिसोड 1 लाख रूपये की फीस लेते है. इस समय शैलेश शो छोड़ चुके है.
Also Read : Tarak Mehta Ke Oota Chasma की बावरी सुन्दरता में देती है आलिया भट्ट को मात
मुनमुन दत्ता
शो में हर किसी को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता है. इनकी फीस की बात करे तो ये पर एपिसोड 60 हजार रूपये लेती है.

बापूजी
जेठालाल के बापूजी का किरदार चम्पक लाल निभा रहे है जोकि रियल लाइफ में जेठालाल से काफी छोटे है. इस किरदार को निभाने के लिए चम्पक लाल पर एपिसोड 80 हजार रूपये चार्ज करते है.
Also Read : Tarak Mehta ke oolta Chasma में होने वाली है एक ऐसे कलाकार की वापसी की आप अपने आप को रोक नहीं पाओंगे
भिड़े
जेठालाल के पड़ोसी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम मंदार चन्दावार है. मंदार चन्दावार एक एपिसोड में काम करने की फीस 80 रूपये लेते है.
अंजली भाभी
अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम नेहा सुनैना फौजदार है. सुनैना अब नेहा मेहता की जगह काम कर रही है और उन्हें अभी इस रोल के लिए 25 हजार रूपये मिलते है.
पोपटलाल
सभी को अपनी बातो से हंसाने वाले और एक लम्बे समय से अपनी दुल्हन का इंतज़ार कर रहे पोपटलाल का किरदार श्याम पाठल निभा रहे है. इनकी फीस की बात करे तो ये हर एक एपिसोड के 60 हजार रूपये लेते है.
टप्पू
शो में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू का असली नाम राज अनादकट है. उनका रोल छोटा होने की वजह से उन्हें सबसे कम पैसे मिलते है. उनकी फीस 15 हजार रूपये है.
तन्मय
जेठालाल के ऑफिस में काम करने वाले किरदार का रियल नाम तन्मय वेकारिया है. जिन्हें एक छोटे से रोल के लिए 22 से 24 हजार रूपये दिए जाते है. तन्मय को शो में काम करना पसंद है.
अब्दुल
शो में दुकानदार अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम शरद शांक्ला है. जोकि हर एक एपिसोड के 35 हजार रूपये लेते है.