Breaking News
tarak mehta ka oolta chasma star cast fees

अब जाके पता चला तारक मेहता के उल्टे चश्मे में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले कलाकार का

Tarak mehta ka oolta chasma star cast fees : दोस्तों बीते कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगो का मनोरंजन करता आ रहा है. इतने सालो में हम इस सीरियल के सभी किरदारों के बारे में अच्छे से जान गये है. लेकिन क्या आप जानते है थोड़ी देर टीवी पर नजर आने वाले है ये सितारे कितनी सैलरी लेते है. अगर आप इनकी एक एपिसोड की फीस जान लेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे. आज हम आपको जेठालाल, तारक मेहता, अंजली भाभी और चम्पक लाल से लेकर शो के बाकी किरदारों की फीस बताने वाले है.

जेठालाल

शो में जेठालाल के किरदार एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे है जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. शो में लीड रोल होने की वजह से ये सबसे ज्यादा फीस लेते है. एक एपिसोड की फीस जेठालाल की 1.50 लाख रूपये है.

jetha

तारक मेहता

शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश फीस के मामले में दुसरे नम्बर पर आते है. ये पर एपिसोड 1 लाख रूपये की फीस लेते है. इस समय शैलेश शो छोड़ चुके है.

Also ReadTarak Mehta Ke Oota Chasma की बावरी सुन्दरता में देती है आलिया भट्ट को मात

lodha

मुनमुन दत्ता

शो में हर किसी को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता है. इनकी फीस की बात करे तो ये पर एपिसोड 60 हजार रूपये लेती है.

munmun

बापूजी

जेठालाल के बापूजी का किरदार चम्पक लाल निभा रहे है जोकि रियल लाइफ में जेठालाल से काफी छोटे है. इस किरदार को निभाने के लिए चम्पक लाल पर एपिसोड 80 हजार रूपये चार्ज करते है.

Also ReadTarak Mehta ke oolta Chasma में होने वाली है एक ऐसे कलाकार की वापसी की आप अपने आप को रोक नहीं पाओंगे

bapu

भिड़े

जेठालाल के पड़ोसी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम मंदार चन्दावार है. मंदार चन्दावार एक एपिसोड में काम करने की फीस 80 रूपये लेते है.

अंजली भाभी

अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम नेहा सुनैना फौजदार है. सुनैना अब नेहा मेहता की जगह काम कर रही है और उन्हें अभी इस रोल के लिए 25 हजार रूपये मिलते है.

पोपटलाल

सभी को अपनी बातो से हंसाने वाले और एक लम्बे समय से अपनी दुल्हन का इंतज़ार कर रहे पोपटलाल का किरदार श्याम पाठल निभा रहे है. इनकी फीस की बात करे तो ये हर एक एपिसोड के 60 हजार रूपये लेते है.

टप्पू

शो में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू का असली नाम राज अनादकट है. उनका रोल छोटा होने की वजह से उन्हें सबसे कम पैसे मिलते है. उनकी फीस 15 हजार रूपये है.

tapu

तन्मय

जेठालाल के ऑफिस में काम करने वाले किरदार का रियल नाम तन्मय वेकारिया है. जिन्हें एक छोटे से रोल के लिए 22 से 24 हजार रूपये दिए जाते है. तन्मय को शो में काम करना पसंद है.

अब्दुल

शो में दुकानदार अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम शरद शांक्ला है. जोकि हर एक एपिसोड के 35 हजार रूपये लेते है.

 

Please follow and like us:

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.