Breaking News
image 3 5
Tabu Nephew

Tabu Nephew : तब्बू के भतीजे पर्सनालिटी में देते हैं ऋतिक रोशन को टक्कर, खुद देख ले फोटो

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Tabu Nephew : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री तब्बू बीतें लगभग 30 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वतर्मान में वह सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. पिछले साल उनकी भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड पर धमाल मचाया और अब वह ‘भोला’ फिल्म के साथ फिर से बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम तब्बू के भतीजे के बारे में जानेगे.

 

जानिए कौन हैं Tabu Nephew

 

Tabu Fateh
Tabu Fateh

तब्बू के बारे में बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उनकी एक बहन भी हैं. उनकी बहन का नाम फराह नाज हैं जोकि खुद एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं और आज इस लेख में हम फराह के बेटे और तब्बू के भतीजे फ़तेह रंधावा के बारे में ही बात करेंगे.

Vindu Dara Singhs Son Fateh Is The New Star In Making1400 5ee228532a0ec
Tabu

तब्बू के भतीजे फतेह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज से सभी का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. दरअसल इस हैंडसम हंक ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हैं लेकिन फिर भी उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल कर ली हैं.

 

मीडिया में खबरें ये भी हैं कि फतेह रंधावा ‘दोस्ताना 2’ फिल्म से डेब्यू कर सकते हैं. बता दे फतेह फराह नाज और बिंदु दारा सिंह के बेटे हैं. दरअसल वह पर्सनालिटी में एकदम अपने दादा दारा सिंह की तरह ही हैं. कुछ लोग उन्हें देखकर उनकी तुलना ऋतिक रोशन से भी करते हैं.

 

फतेह को बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं करण जौहर

 

Screenshot 1 25
Tabu

करण जौहर ने अब तक बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया हैं और ये भी माना जा रहा हैं कि अब इस सूची में फतेह रंधावा का नाम भी जुड़ सकता हैं. करण ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फतेह में काफी पोटेंशियल दीखता है. उनमे सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह बॉलीवुड के अगले स्टार की क्षमता हैं. बता दे करण जौहर ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं.

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे