दोस्तों आपने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन की तो देखी ही होगी. ये फिल्म बडो के साथ साथ सबसे ज्यादा बच्चो को पसंद आई थी. इस फिल्म ने करोड़ो की कमाई भी की थी और इस फिल्म में नजर आया बच्चा भी काफी ज्यादा पोपुलर हो गया था. इस बच्चे का नाम है दर्शील जोकि आज काफी बड़ा हो गया है. आज आप दर्शील को देखकर हैरान रह सकते है. बात करे अगर तारे जमीन फिल्म की तो ये साल 2007 में आई थी जिस समय दर्शील काफी छोटे थे. लेकिन आज उनकी उम्र 25 साल हो गयी है और वे बेहद हैंडसम दीखते है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
25 साल के हो गये दर्शील सफारी
तारे जमीन पर फिल्म को पुरे 15 साल हो चुके है लेकिन लोग आज भी दर्शील को उनके उसी रूप में पसंद करते है. हालांकि जब फैन्स को पता चला दर्शील काफी बड़े हो गये है और उन्होंने इनकी वायरल तस्वीर देखी तो कोई अपनी आँखों पर विशवास नही कर पाया है. दर्शील का पूरा नाम दर्शील सफारी है और वे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. साथ ही वे भी काफी ज्यादा यहाँ एक्टिव रहते है.
Also Read : अमीर खान का घर अंदर से दीखता है बिलकुल महल जैसा ,देखे तस्वीरे

दर्शील की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गये है. उनका लुक देखकर लडकियाँ तो उनकी दीवानी बन बैठी है. इस वायरल तस्वीर में उन्होंने ब्राउन कलर की स्वेटर पहनी है और अपने दोनों हाथ जींस की पॉकेट में डाले हुए है.
लोग बोले – भाई तू कितना बड़ा हो गया ?
दर्शील फोटो में मुस्करा रहे है जिससे वे और भी ज्यादा क्यूट लग रहे है.. अब उनका ये बदला लुक देखकर फैन्स भी कमेन्ट करने से खुद को रोक नही पा रहे है. उनकी फोटो पर फैन्स कुछ इस तरह से कमेन्ट कर रहे है कि ईशान अवस्थी तू इतना बड़ा हो गया है ?, कितना बड़ा हो गया तू भाई ?, आप कमाल की एक्टिंग करते हो,.
ज्यादातर यूजर्स दर्शील को इतना बड़ा देखकर हैरान रह गये है क्योंकि लोग आज भी उन्हें तारे जमीन का वही छोटा सा दर्शील समझते है. जबकि दर्शील आज अपने आप में काफी ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट बन चुके है. उनकी तस्वीरों पर लडके और लडकियाँ दोनों ही तरह तरह से कमेन्ट कर रहे है और प्यार बरसा रहे है.