बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियो में बनी हुई है। ललित मोदी से रिश्ते की बात सामने आते ही अभिनेत्री काफी ट्रोल हो रही है। जहा आए दिन इन्हे लेकर कोई ना कोई बात सामने आती रहती है। जहा कई इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि, सुष्मिता पैसों के लिए ललित मोदी के साथ रिलेशन में है। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर तथा लालची महिला भी कहा है। इन सभी बातो को सुनने के बाद अभिनेत्री काफी गुस्से में आ गई। और लगातार कई ट्वीट कर लोगो को करारा जबाव दिया।
सुष्मिता सेन को लोगो ने कहा गोल्ड डिगर
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कई मीडिया संस्थान की खबरों को रिट्वीट भी करा है। जहा कुछ में उनके लिए सकारात्मक बाते भी लिखी गई है। पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने गोल्ड डिगर कहे जाने बाद अपने आप को ‘सेल्फ मेड वुमन’ कहा है। ललित मोदी और अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल होने पर अभिनेत्री ने लोगो को करारा जबाव दिया है। सुष्मिता सेन ने कैप्शन के रूप में न्यूड हेडिंग का उपयोग किया। और लिखा, “औरतों को गोल्ड डिगर कहने वाले , ये प्रॉब्लमैटिक सस्कृति है”। इसके अलावा उन्होंने खुद को सेल्फ मेड वूमन भी कहा।

अभिनेत्री के खुद को सेल्फ मेड औरत कह कर बताया कि, वो रूपए के लिए किसी के साथ नहीं जुड़ती है। मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन का यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्रोल किए जाने वाले को जवाब देते हुए कहा कि, औरतों का इज्ज़त ना करना और उन्हें नीचा दिखाया । ये इस समाज का पार्ट है। जहा कुछ लोग औरतों की इज्जत नहीं करते है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसे लेख भी साझा किए है। जिसमें उनके और ललित मोदी को लेकर ट्रोल करने वालो को जबाव दिया है। अभिनेत्री सष्मिता सेन ने एक लेख पोस्ट किया।
एक्ट्रेस ने ले ली क्लास
जिसमे लिखा था, “इनकी यानी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता की डेटिंग पसंद लगातार बिना मतलब के, पब्लिकली तौर से सुर्खियो में बनी हुई है।” इसके साथ भी अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हैशटैग में ”ए सेल्फ मेड वुमन” भी लिखा। इससे पूर्व अभिनेत्री ने इंस्टा पर लिखा था, मैं अपने अस्तित्व तथा आत्मा में पूर्ण रूप से केंद्रित हूं, मुझे अच्छा लगता नेचर सारी सृष्टि एक यूनिटी का फिल कराती है। आगे उन्होंने लिखा था, जब भी हम बैलेंक को तोड़ते है, तब हम सभी इस प्रकृति की प्रतिक्रिया से भिन्न हो जाते है। यह सब कुछ देख की मैं अंदर से बिखर जाती की। हमारे समीप इस संसार में मौजूद इंसान कितना दुखित होती जा रही है। वही अभिनेत्री ने एक और ट्वीट किया , जिसमे उन्होंने लिखा कि,” मैं सोना से अधिक हीरा ढूंढती हुं।
मैं अक्सर ही डायमंड को इंपॉर्टेंस देती आई हू। जिसके लिए मैं फेमस भी हूं। मुझे मेरे चाहने वालो का काफी स्पोर्ट मिला है। वही आगे उन्होंने लिखा, मैं कभी भी डार्क में नहीं रही हूं,मैं सन हूं”। अभिनेत्री का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।वही कुछ लोग इनका स्पोर्ट भी कर रहे तो, कुछ ट्रोल भी करते दिख रहे है। जहा ट्रॉलर्स को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “इग्नोरेंट व्यक्ति अपनी फालतू की विचार और फनी बातचीत के संग। वो व्यक्ति जो मेरे कभी फ्रेंड भी नहीं थे , मुझे पहचानते तक नहीं।वो सब भी मेरे बारे में बाते करते है। मेरे चरित्र के बारे में बाते साझा करते हैं। वो मुझे आज गोल्ड डिगर कह रहे है। ये सभी व्यक्ति कितने बहादुर है।”