बॉलीवुड स्टार सनी देओल अब 64 साल के हो चुके है ,ग़दर ,घायल और कई मशहूर फिल्मो में काम कर चुके सनी देओल अब बॉलीवुड से राजनीती में कदम रख चुके है .2019 में बॉलीवुड से पंजाब के गुरदासपुर सीट पर जीत हासिल की सनी देओल ने ,यहाँ भी सनी देओल बॉलीवुड के तरह ही राजनीती में भी बहुत लोकप्रिय हो चुके है .इस एक्टर की फॅमिली में भी कई राजनीती से है और ये परिवार अपनी सम्पति के कारन चर्चा में रहता है ,अगर सिर्फ सनी देओल की बात करे तो अकेले सनी देओल करोड़ो की सम्पति के मालिक है चलिए जानते है कितनी सम्पति के मालिक है सनी देओल .
कितनी सम्पति के मालिक है सनी देओल
2019 में जब सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से राजनीती के लिए नामाकन भरा था तब उन्होंने एक हलफनामा दायर किया था जिसमे उन्होंने अपनी सम्पति के बारे में जानकारी दी थी .उनके इस हलफनामे के अनुसार सनी देओल और उसकी पत्नी लगभग 90.18 करोड़ की सम्पति के मालिक है ,उन्होंने बताया की उन्होंने 2017-18 में 63 .18 लाख रुपये ,2016-17 में 96 .29 लाख रुपये उन्होंने कमाए .उन्होंने बताया की उनके पास 60.46 करोड़ रुपये की चल और 21 करोड़ रुपये की अचल सम्पति है .

उन्होंने बताया था की उस समय उनके पास 26 लाख के करीब कैश था ,और उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपये कैश था इनमे से सनी देओल के पास बैंक में 9.36 लाख रुपये बैंक में थे और उन्होंने 1.43 लाख रुपये निवेश कर रखे थे .साथ ही उन्होंने बताया की उनके पास 1 करोड़ रुपये की कार भी है ,और करीबन 1 .56 करोड़ रुपये के जेवरात भी है .उनके पास लगभग 21 करोड़ रुपये की जमीन है जिसमे खेती वाली जमीन और मुंबई में एक फ्लैट भी है .
दूसरी तरफ धर्मेन्द्र और हेमामालिनी की सम्पति उनसे अलग है ,अगर हेमा मालिनी की सम्पति की बात करे तो 2014 में उनके पास 66 करोड़ की सम्पति थी और अब उनके पास 101 करोड़ की सम्पति है .अगर हेमा मालिनी और धर्मेन्द की दोनों की सम्पति की बात करे तो उन दोनों के पास 250 करोड़ की सम्पति के मालिक है .