सेलिब्रिटीज लाइफस्टाइल हमेशा से फैंस के लिये एक्साइटमेंट का टॉपिक रहा है। उनके आउटफिट से लेकर घर तक के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते है। जिनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात जानने के लिए वो सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित कुछ ना कुछ ढूंढा करते है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताएंगे। जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है,जिनके बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते है। उन्हीं में से एक है,अभिनेता सुनील शेट्टी । जिनका आज बर्थडे है,वो आज अपना 61वां वर्षगांठ मना रहे हैं। इकसठ वर्ष के हो चुके अभिनेता आज भी काफी यंग दिखते है । अपनी फिटनेस से बॉलीवुड के नए सितारों को पीछे छोड़ देते है। अभिनेता सुनील शेट्टी के बर्थडे पर सेलिब्रिटी से लेकर सभी उनके चाहने वाले । उनके इस बर्थडे पर ढेरो शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे है। अभिनेता नब्बे के दशक के फेमस कलाकार है, उन्होंने वर्ष 1992 में आई मूवी “बलवान” से अपने अभिनय का शुरुआत किया। जिसके बाद वो एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सुनील शेट्टी अक घर है बहुत ही ज्यादा शानदार
और आज के समय में वो इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है और काफी लोकप्रियता हासिल की है। सुनील शेट्टी के पास आज के समय में किसी चीज़ की कोई कमी नही है। ये अपनी जिंदगी काफी शानदार तरीके से व्यतीत करते है। आज के समय में वो करोड़ो की संपत्ति के मालिक है, अभिनेता के पास एक आलिशान बंगला है। जो दिखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। जिसकी कुछ तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बाद फैंस जमकर उनके इस खुबसूरत घर की तारीफ करते नजर आ रहे है। आईए देखते है अभिनेता के इस खुबसूरत घर की झलक । बॉलीवुड अभिनेता सुनिल शेट्टी इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। जिन्होंने कई फिल्मी में काम कर खूब नेम ,फेम ,घर – बंगला , शोहरत हासिल की है। आज के समय में ये किसी चिक्की मोहताज नहीं है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

जो इनसे बेहद प्यार करती है। वही इन दिनो इनके घर की कुछ तस्वीरें सामने आई है,जिसे देखने के बाद हर किसी की निगाहे उनके इस खुबसूरत घर पर जा टिकी है। वाकई में अभिनेता का घर बेहद खूबसूरत है। बात करे इनके इस सुंदर आशियाने की जो बाहर से लेकर अंदर तक काफी खूबसूरत है। इनके घर की लिविंग एरिया काफी बड़ी है, जो काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है। अभिनेता के इस लिविंग रूम में एंटीक शोपीस सजाया रखा है। जो उनके इस आशियाने को और खूबसूरत बना रहा है। वही उनके इस घर में एक भूरे रंग की सोफ़ा रखी हुई है। और कई सारे दीवारों पर पेंटिग्स भी लगी हुई है।
घर इतना आलीशान की अम्बानी का घर भी कुछ नहीं इनके आगे
काफी खुबसूरती के साथ इन्होंने अपने इस घर को डिजाइन करवाया है। अभिनेता के घर का गार्डन इलाका भी काफी आकर्षित है। वही इनके घर के कमरे में कई भी काफी सुंदर है।जहा अपनी बेटी यानि अथिया शेट्टी के रूम में बेहद खूबसूरत बेड लगवाया है। उनका बेड बिलकुल एक राजकुमारी की बेड के जैसा दिख रहा है। अभिनेता ने अपने पूरे घर में काफी क्लासी और लाईट कलर की पेंटिंग कराई है। जो दिखने में बेहद मनमोहक लगाई।
रसोई घर की बात करे तो ,इन्होंने अपने किचन में भूरे रंग का उपयोग किया है। अपने घर के उन्होंने कई सारे पेड़ – पौधे भी लगा रखे है। उनके घर की इन खूबसूरत तस्वीर को देख एक बात तो तय है।अभिनेता सुनिल शेट्टी को नेचर से बाद प्यार है। अभिनेता ने अपने इस आशियाने को काफी सुंदर बनावा रखा है । जिसे देखने के बाद हर किसी के मुंह से तारीफ ही निकलेगी। सुनिल शेट्टी अपने इस घर में अपने पूरे परिवार के संग एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत करते है।