Sumona Chakarvarti Net Worth : टीवी पर बहुत सालों से एक शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है और इस शो का नाम है का नाम है द कपिल शर्मा शो. इस शो में कपिल शर्मा की होम स्क्रीन वाइफ का रोल एक अभिनेत्री निभाती है उनका नाम है सुमोना. वह इस शो में काफी समय से टिक्की हुई है और उन्होंने अपनी कलाकारी से दर्शकों का काफी मनोरंजन भी किया है. ऐसे में दर्शकों के यह जानना चाहते हैं कि सुमोना चक्रवर्ती ने आज तक कपिल शर्मा शो करके कितना पैसा कमाया है चलिए जानते हैं उनकी नेट वर्थ .
कितनी संपत्ति की मालिक है सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और उनके अगर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की बात की जाए तो वह मिलियन मैं है. अक्सर ग्लैमर अंदाज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है जिससे उनकी शानो शौकत के बारे में पता चलता है. उनके चाहने वाले भी उनकी नई नई तस्वीरों की पोस्ट करने की वेट में रहते हैं और जब वह अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हो तो उनके फैन जमकर अपना प्यार लुटाते हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Sumona Chakarborty करोड़ो की सम्पति की मालिक है , उन्होंने आज तक एक्टिंग करके लगभग 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पति अर्जित कर ली है .एक वेबसाइट के अनुसार उनके पास BMW और मर्सिडीज जैसी महंगी गाडिया है जो उनके गेराज में खड़ी रहती है .
बचपन से ही कर रही है एक्टिंग सुमोना
बहुत ही कम लोगो को पता होगा की सुमोना बचपन से ही एक्टिंग कर रही है , आपको बता दे की उन्होंने मनीषा कोइराला और आमिर खान की फिल्म मन में काम किया था .उसके बाद वो दुसरे टेलीविज़न शो में भी नजर आई थी , साथ ही साथ वो बाला जी फिल्म के नाटक बड़े अच्छे लगते है में भी उन्होंने किरदार निभाया था .
View this post on Instagram
अभी वो कपिल शर्मा शो में अपना हाथ अजमा रही है और वहा से बहुत ही ज्यादा कमाई भी कर रही है और इज्ज़त भी कमा रही है .