Sridevi: श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. यही कारण हैं कि उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार का टैग भी मिल चूका हैं. श्रीदेवी की खूबसूरती के चर्चा सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं. दरअसल आज भी कोई खूबसूरत महिला दिखती हैं तो लोग कहते हैं कि श्रीदेवी की तरह खूबसूरत हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की एक्टिंग और खूबसूरती के आलावा फैन्स उनकी पर्सनल लाइफ में भी खूब रूचि लेते थे. आज इस लेख में हम उनकी लाइफ से जुडी एक बेहद अनजानी स्टोरी के बारे में जानेगे. दरअसल श्रीदेवी ने बोनी कपूर से आनन-फानन में शादी में की थी लेकिन इसकी वजह क्या थी ये हम आपको बताएंगे.
कई अभिनेताओं संग रिलेशनशिप में रही Sridevi

श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं, जिनका नाम कई अभिनेताओं संग जुड़ा. जिसमे एक सबसे बड़ा नाम बोनी कपूर था. अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर जब पहले से शादीशुदा थे, तब उनका नाम श्रीदेवी के साथ जुड़ा. यही कारण हैं कि दोनों को इस रिलेशनशिप के कारण खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी.
शादी से पहले मां बनी Sridevi

बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर हुई थी. दोनों के अफेयर के बारे में लगभग सभी जानते थे. इसी बीच दोनों की शादी की खबरें भी आने लगी थी लेकिन किसी कोई ये उम्मीद नहीं थी कि दोनों इतनी जल्दी गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगे. हालाँकि इसकी वजह बेहद दिलचस्प थी.
श्रीदेवी के बारे में बताया जाता हैं कि वह शादी से पहले ही बोनी कपूर के बच्चें की मां बन गई थी. लेकिन बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे. ऐसे में उन्हें आनन-फानन में बिना किसी को भनक लगे शादी करनी पड़ी थी. हालाँकि इस शादी के बाद श्रीदेवी और बोनी दोनों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.