अगर बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम आता है Sonakshi Sinha का जिनकी खूबसूरती का सारा हिनुद्स्तान कायल है .सोनाक्षी सिन्हा सुंदर होने के साथ साथ बहुत ही अच्छी एक्टिंग भी करती है , और ऐसा हो भी क्यों न हो क्योकि ये सब उनको विरासत में मिला है उनके पिता अपने जमाने के बहुत ही सुंदर और जबरदस्त कलाकार थे .शत्रुघ्न सिन्हा जैसे ही उनकी बेटी में उनके सब गुण है .
यही नहीं उनकी माँ भी पहले मिस इंडिया रह चुकी है इसलिए सोनाक्षी सिन्हा में अपने माँ और पिता दोनों के गुण आये है .आपको ये भी बता दे की सोनाक्षी सिन्हा जिस भी फिल्म में काम करती है वो फिल्म काफी हिट हो जाती है .जिसके कारण सोनाक्षी सिन्हा हर फिल्म प्रोडूसर की पहली पसंद बनी हुई है .
क्या सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha ) ने शादी कर ली है
इस बीच सोशल मीडिया में एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमे सोनाक्षी सिन्हा अपनी मांग में सिन्दूर लगाए दिख रही है और साथ में एक दुल्हे की ड्रेस में एक आदमी खड़ा दिखाई दे रहा है .जिसको देख कर हर कोई ये अंदाजा लगा रहा है सोनाक्षी सिन्हा ने अपने माता पिता को बिना बताये शादी कर ली है .
Read More : सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की बात पर दिया ये जवाब

हमारी टीम के पास भी जब ये खबर आई तो हमने भी इस खबर की बहुत गहन तरीके से छानबीन की और उसके बाद हमने जो नतीजा मिला वो बहुत ही चोकाने वाला था .
क्या है सिन्दूर लगी इस फोटो के पीछे की सच्चाई
दरसल जो वायरल फोटो सोशल मीडिया पर घूम रही है उसमे सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मांग में सिन्दूर लगाया हुआ है और उनके साथ उनका बॉय फ्रेंड इक़बाल जाहिर भी खड़ा हुआ है .और उनकी इस फोटो को देख कर एक बार सब यही मान रहे है की उन्होंने शादी कर ली है .

लेकिन जब हमने ये खोजबीन की तो ये पता चला की ये फोटो और खबर दोनों एक दम झूठी है , दरसल ये फोटो एडिट की हुई है और किसी शरारती तत्व ने वायरल न्यूज़ बनाने के लिए ये फोटो बना कर वायरल कर दी .तो हमारी पड़ताल में खबर झूठी निकली .