कई ऐसे टेलीविज़न शोज है जिन्हे देखना दर्शक खूब पसंद करते है। उन्ही में से एक है “भाभी जी घर पर है” । जिसमे अंगूरी भाभी का किरदार अभिनेत्री शुभांगी अत्रे निभाती है। जिनकी एक्टिंग हर किसी को खूब लुभाती है। वही इन दिनो अंगूरी भाभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने विवाह के 19 वर्ष बाद अपने हसबैंड पीयूष पूरी के संग रिलेशन पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है। चंद दिनो पूर्व, अभिनेत्री ने इसे क्लियर किया और अपनी इस टूटी हुई शादी से जुड़ी बातो को साझा किया। आगे हम आपको बताएंगे कि, अभिनेत्री ने अपनी टूटी हुई शादी को लेकर क्या कहा? आइए जानते शुभांगी अत्रे की जुबानी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

शुभांगी ने अपनी शादी को लेकर कही ये बात
अभिनेत्री शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरी बीते एक वर्ष से अलग-अलग रह रहे हैं। जहां कपल की एक बेटी भी है जो की 18 वर्ष की है। वही कपल भले ही अलग हो गए है। लेकिन अपनी बेटी की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने एक बातचीत के दौरान बताया कि, “हम दोनो पति – पत्नी एक वर्ष से एक -दूजे से अलग रह रहे है। पीयूष और मैंने अपनी विवाह बचाने की काफी प्रयास की। आपसी मान सम्मान, भरोसा और दोस्ती एक मजबूत विवाह की जड़ है।”
अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने आगे बताया कि “उनकी विवाह में बहुत मुश्किल थीं। जिन्हें वह ठीक नहीं कर पाई। हमें फील हुआ कि हम अपने आपसी मतभेद की सॉल्व नहीं कर सकते। इसलिए हमने एक – दूजे को स्पेस देने और अपनी निजी जिंदगी व करियर पर फोकस करने का विचार किया। यह अभी भी कठिन है। मेरी फैमिली मेरे लिए सबसे पहले है और हम सभी चाहते हैं कि हमारी फैमिली हमारे आस-पास हो। परंतु लेकिन कुछ नुकसान को ठीक नहीं किया जा सकता।” उन्होंने आगे कहा कि “जब इतने वर्षो का एक रिलेशन टूटता है। तब यह चीज़े आपको मेंटली और फिजिकली तौर पर भी इफेक्ट करती है। मैं बेहद प्रभावित हुई थी परंतु मुझे यह रास्ता अपनाना पड़ा। इस बात से मैं सहमत हूं मेंटली ठीक रहना आवश्यक है।”

बता दें कि, आज भले ही अंगूरी भाभी यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अपने हसबेंड से अलग हो चुकी है। लेकिन कपल अपने बच्ची की काफी अच्छे से परवरिश कर रहे है। फिलहाल उनकी बेटी अभिनेत्री के पास है।