दोस्तों बॉलीवुड सूपरस्टार अमजद खान ने अपनी जिन्दगी में काफी सारी फिल्मो में काम किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली शोले फिल्म से. इस फिल्म में उन्होंने गब्बर का किरदार निभाया था और ये किरदार आज भी लोग भूल नही पाये है. इतना ही नही गब्बर का बोला गया हर एक डायलोक आजतक लोगो को याद है. अमजद खान ने अपने हर एक किरदार से लोगो के दिल में एक जगह बनाई है. उन्हें लोग आज भी याद करते है लेकिन क्या आप जानते है अमजद खान की एक बेटी भी है. उनकी बेटी की तस्वीरे इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बेहद सिम्पल है अहलम
अमजद खान की बेटी का नाम अहलम खान है और इनकी तस्वीरे सामने आते ही लोग हैरान हो गये है. कोई यकीन नही कर पा रहा कि वे शोले के खतरनाक डाकू गब्बर सिंह की बेटी है. वहीँ फैन्स अहमल की फोटो देखकर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नही पा रहे है. अहलम देखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही है.
Also Read : अमजद खान के लिए अमिताभ ने किया था कुछ ऐसा ,की लोग बोले ये है पक्की यारी

आपको बता दें कि अहमल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नही है और न ही वे बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है. वे एक थियेटर आर्टिस्ट है और काफी सालो से इसमें काम कर रही है. हालाँकि उन्होंने एक फिल्म में काम भी किया है जिसका नाम है रिप्लेकशन लेकिन ये एक मलयाली फिल्म थी. ये फिल्म साल 2005 में आई थी.
नही मिला बॉलीवुड में काम
अहलम की शादी हो चुकी है उन्होंने साल 2011 में एक थियेटर आर्टिस्ट से शादी की है जिसका नाम जफर करांची वाला है. इनकी शादी और रिसेप्शन में केवल कुछ गिने चुने मेहमान आये थे और कुछ थियेटर के आर्टिस्ट शामिल हुए थे. अहलम भले ही सुपरस्टार अमजद खान की बेटी है लेकिन वे हमेशा से लाइम लाइट से दूर रही.
Also Read : मशहूर बॉलीवुड खलनायक के बेटे जिन्होंने अपने पिता से भी ज्यादा नाम कमाया
अमजद खान की मौत के बाद उन्हें काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा वे बॉलीवुड में भी नही आ पाई. उन्हें थियेटर में अपना करियर बनाना पड़ा. लेकिन इस समय उनकी वायरल तस्वीर देखकर फैन्स उनकी काफी तारीफ़ कर रहे है. इस तस्वीर में वे अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ दिखाई दी है. वे देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत है.