फ़िल्म “मैं हूं ना” से फेमस हुए कलाकार आज अपना 42वा वर्षगांठ सेलिब्रेट कर रहे है। जिनका नाम जायद खान है। जायद खान मूवी ने किंग खान के छोटे भाई के किरदार में नजर आए थे। वही इनके संग इस मूवी में अभिनेत्री अमृता राव , सुष्मिता सेन और सुनील सेठ्ठी अहम किरदार में थे। जहां इस फिल्म की स्टोरी से लेकर इसके गाने को भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया था । जिसके गाने आज भी लोगो के जुबां पर आ जाती है। इस फिल्म की सभी सॉन्ग पॉपुलर हुए थे। वही इस मूवी के सभी कलाकारो ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन आज हम आपको अभिनेता जायद खान के बारे में बताने वाले है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
जायद खान ने शारुख खान के साथ सिर्फ एक फिल्म में काम किया
और उनसे जुड़ी कई बाते भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। साल 2004 में आई मूवी “मैं हूं ना ” में एक्टिंग करने का मौका मिलने तथा अभिनेता शाहरुख खान के संग हुई ।पहली मीटिंग के बारे ने अभिनेता जायद खान ने खुलकर कई बाते बताई। जायद खान ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि। उनका मिलना बादशाह खान से तथा इस मूवी के निर्देशक फराह खान से कहां पर हुई थी। इन सभी चीज़ों के बारे में उन्होंने कई बाते की थी।
Also Read : Sharukh Khan की लाडली सुहाना खान के साथ अनन्या पाण्डेय ने की ऐसी हरकत ,लोगो ने कहा यही है संस्कार

जायद खान ने बोला था कि, वो फराह खान को अपने एक मूवी “चुरा लिया है तुमने” में एक सॉन्ग कोरियोग्राफ करने के लिए प्रयास किया था । मुझे फिल्म “मैं हूं ना” मिल गई थी। फराह खान ने इस फिल्म से अपने निर्देशक की शुरुआत किया था। जहा फिल्म “मैं हूं ना”में जायद खान किंग खान के छोटे और सौतेले भाई की रोल में नजर आए थे। जायद खान ने बटायकी, मैं चुरा लिया है तुमने फिल्म में एक सॉन्ग कोरियोग्राफ करना चाहता था।जिसके लिए मैं उन्हे मानने का भरसक प्रयत्न भी किया था।लेकिन मुझे दूसरी मूवी मिल गई। उस दौरान वो मुझे अच्छे से नहीं जानती थी।
उसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में दिखे तक नहीं
मैने अपने आप को फरदीन खान का भाई बताया था , क्योंकि उस समय कोई भी मुझे पहचानता नहीं नहीं था। उन्होंने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, उन्होंने मुझे मिलने बुलाया ,और मैं उनसे मिलने चला गया। और तब मैं किंग खान के ऑफिस में था। मैंने बोला एक मूवी कर रहा। उन्होंने ने बोला की, ” मैं तुमको मूवी “मैं हूं ना” में काम देने के बारे में विचार कर रही हूं। जिसके बाद अभिनेता शाहरुख खान वहा आए। बहुत ही स्वीट और उदार जेंटलमैन नजर आए।अभिनेता ने कहा की उन्होंने मुझे बैठाया । और मुझे मेरा हालचाल पूछा। कहा कैसे हो? हम एक मूवी लिए एक किरदार की तलाश कर रहे है। फराह खान का मानना है कि तुम इस किरदार में फिट बैठोगे। परंतु ब्रदर एक बात बताई आपको एक्टिंग आती है या नहीं?
Also Read : शारुख खान इस्तेमाल करते है इतना महंगा फ़ोन की इस कीमत में आ जाये एक शानदार कार
उन्हे इस प्रश्न पर थोड़ा टेंशन में आ गया। मेरे माइंड में तुरंत आया कि मैं एक्टिंग परिवार में जन्म लिया हूं । जाहिर सी बात है कि अभिनय मेरे रोम – रोम में है।जिसके बाद मैने बोला मुझे एक्टिंग आती है और अभिनय करने के लिए मेरा जन्म हुआ है। जिसके बाद सबकुछ समाप्त होने के बाद फराह खान ने बोला अपना नाप भेज देना। तुम मेरे इस मूवी के पार्ट हों।” बात करे अभिनेता जायद खान की तो,उन्होंने फिल्म “मैं हूं ना” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अपनी इस पहली मूवी से ही वो काफी लोकप्रिय हो गए थे। अभिनेता आखिरी बार टेलीविजन शो “हासिल” ने दिखे थे। अभिनेता अब फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन उनकी लोकप्रियता आज हुई कायम है। फिल्मों से दूर भले ही हो लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते है। जहा वो आए दिन अपनी फोटोज विडियोज साझा करते रहते है। खबर ये भी है की,अभिनेता जल्द ही दुबारा से इस एक्टिंग की दुनिया में नजर आने वाले है। हालांकि,इस बसे को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।