Shahrukh Khan : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान वर्तमान में हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेता माने जाते हैं. इस सुपरस्टार ने साल की शुरुआत में पठान फिल्म से 4 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. उनकी पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसी बीच किंग खान अपनी कार के साथ सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल अभिनेता ने रोल्स रॉयस खरीदी हैं.
Shahrukh Khan ने खरीदी रोल्स रॉयस

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में सफ़ेद रंग की रोल्स रॉयस कुलिनन गाड़ी शाहरुख के घर मन्नत के गेट पर खड़ी हैं. इस गाडी में एक बेहद वीआईपी ‘555’ नंबर भी नजर आ रहा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बेहद लग्जरी कार की शोरूम कीमत करीबन 8 करोड़ और 20 लाख रूपए हैं. अगर इस कार को पर्सनलाइज कराया जाए तो इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए पहुँच जाती हैं.
#SRK‘s New Rolls Royce Cullinan Black Badge car Worth Rs. 10 cr#ShahRukhKhan @iamsrk pic.twitter.com/7Yva9tsgZk
— The Unknown SRKian (@DUnknownSRKian) March 27, 2023
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं ऐसे में वह अपने लग्जरी और महंगे शौक के कारण भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. 8 करोड़ की गाडी से पहले किंग खान अपनी एक घड़ी के कारण भी चर्चा में आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सुपरस्टार के पास 4 करोड़ 98 लाख की कीमत वाली एक घडी भी है.
#ShahRukhKhan𓀠 new car Rolls-Royce 555 entrying in #Mannat last night 🌙 @iamsrk pic.twitter.com/tU1GWgkC9T
— SRK Khammam Fan club (@srkkhammamfc) March 27, 2023
इन सब के बीच अगर बात उनकी फिल्म पठान की करें तो उनकी फिल्म पठान सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई हैं. पठान ने प्रभास की बाहुबली 2 फिल्म को पछाड़कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. इसके आलावा उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही ‘जवान’ फिल्म में नजर आएंगे. इसके आलावा वह `डंकी’ फिल्म में भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.