बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान देश के सबसे अमीर अभिनेता हैं. दरअसल उनकी एक्टिंग के दीवाने भी सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों तक हैं. शाहरुख हमेशा से ही लग्जरी और महंगी कारों के शौकीन रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पठान की सफलता के बाद रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी हैं जोकि दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक मानी जाती हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में जानेगे जो शाहरुख के गैरिज की शोभा बढ़ा रही हैं.
1) शाहरुख खान की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप

शाहरुख खान के गैरिज में खड़ी सबसे सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप है. ये सुपरस्टार 6.8-लीटर के एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कार की कीमत लगभग 4 करोड़ से लेकर 10.5 करोड़ रुपये के बीच है.
2) बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

अभिनेता शाहरुख खान के पास एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी हैं. इस कार में 4.0L ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मिलता है. बात इसकी कीमत की करें तो इसे खरीदने के लिए लगभग 3.29 करोड़ से लेकर 4.04 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे.
3) बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के मालिक हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के भी मालिक हैं. इस कार में 6.0 लीटर का V12 इंजन है और इस कार की कीमत भी करोड़ों में हैं. ALSO READ: Shahrukh Khan : शाहरुख खान ने खरीदी Rolls Royce, कीमत और कार का VIP नंबर देखकर लगेगा झटका
4) ऑडी ए8 एल

शाहरुख खान के गैरिज में ऑडी ए8 एल भी खड़ी हैं. 4.2-लीटर V8 ऑयल बर्नर के साथ आने वाली इस ऑडी कार को खरीदने के लिए किंग खान को करोड़ो खर्च करने पड़े थे.
5) लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट बॉलीवुड स्टार्स की सबसे फेवरेट कार हैं. शाहरुख के पास सफेद रंग की लैंड रोवर रेंज रोवर हैं, जो 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
6) शाहरुख खान के गैरिज में खड़ी हैं टोयोटा लैंड क्रूजर

शाहरुख खान को कई मौकों पर टोयोटा लैंड क्रूजर में सफर करते हुए देखा जा चूका हैं. 3.0L, V6 इंजन के साथ आने वाली इस कार की कीमत 1.64 करोड़ से 1.84 करोड़ रूपए के बीच है. ALSO READ : Suhana Khan Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सुहाना खान
7) मित्सुबिशी पजेरो

मित्सुबिशी पजेरो अभिनेता शाहरुख खान की सबसे पुरानी एसयूवी कार है. इस जबरदस्त कार को ज्यादातर लोग ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. पजेरो में 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन हैं जो इसकी मज़बूरी दर्शाता हैं.