Sara ali khan childhood photo : दोस्तों सोशल मिडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में 2 क्यूट बच्चियां बैठी हुई है जिसमे से एक बच्ची आज की मशहूर एक्ट्रेस है. स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में जो बच्ची है वो काफी क्यूट है और अपनी फ्रेंड की किसी बात को सुनकर शरमा गयी है. उसके चेहरे की स्माइल देखकर हर किसी का दिल उस पर आ गया है. लेकिन क्या आप जानते है ये क्यूट सी स्माइल करने वाली बच्ची आज काफी ज्यादा बड़ी और खुबसूरत हो गयी है. आइये जानते है फिर कौन है मशहूर बच्ची जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है.
गोलू मोलू बच्ची आज दिखती है बेहद हॉट
इंटरनेट पर जो तस्वीर तेजी से वायरल हुई है उसमे जो बच्ची शर्माते हुए दिखाई दी है वो और कोई नही बल्कि सारा अली खान है. सारा की जवानी की झलक आपको उनके बचपन की फोटो में भी दिखाई देगी. वे बचपन में जितनी क्यूट थी उतनी ही आज भी है. सारा की बचपन वाली फोटो देखकर हर किसी को उनपर प्यार आ रहा है. इस फोटो में उन्होंने स्काई ब्लू कलर का फ्रॉक पहना हुआ है और हाथो में चूड़ियां पहनी हुई है.
Also Read : सारा अली खान ने डाले ऐसे कपडे की पापा सैफ अली खान की बेगम करीना भी भरने लगी पानी

ये क्यूट सी बच्ची आज बड़ी हो गयी है और अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना रही है. सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 में हुआ था. उनकी माँ का नाम अमृता सिंह है जोकि मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है और इनके पिता का नाम सैफ अली खान है. सारा बचपन से ही अपनी माँ के साथ रही है.
एक ही फिल्म से बन गयी स्टार
सारा देखने में बिलकुल अपनी माँ जैसी है अमृता सिंह की जवानी की पिक्चर अगर आप देखेंगे तो सारा और उनमे आपको कोई फर्क नही दिखाई देगा. सारा ने भी बॉलीवुड करियर को चुना और उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म तो भले ही सुपरहिट न रही लेकिन सारा को लोगो ने इसमें काफी पसंद किया और यहाँ से उन्हें और काम मिलना शुरू हो गया.
Also Read : सारा अली खान को नहीं है परवाह अपने बाप के पैसे का तभी डाली 2 लाख की ड्रेस ,देखे तस्वीरे
सारा ने इसके बाद रणवीर सिंह के साथ काम किया जिससे उन्हें एक पहचान मिली. आज उन्होंने कई सारी हिट फिल्मो में काम करके अपनी एक दमदार इमेज बना ली है. आज सारा की गिनती बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उनकी तस्वीरे अक्सर यहाँ वायरल होती रहती है.