फिल्म “केजीएफ चैप्टर टू” में अधिरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय दत्त का बीते दिन बर्थडे था। इन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दिए है। इनका जन्मदिन 29 जुलाई को था, जहां उन्होंने अपना 63वां वर्षगांठ सेलिब्रेट किया । ये इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकारो में से एक है। जो आज भी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा देते है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री इन्हे संजू बाबा के नाम से पुकारती है। अपने शानदार अभिनय से सबके दिलो को जितने वाले अभिनेता संजय दत्त अपनी लाईफ में कई मुश्किल भरे सफर भी देखे हैं।
बड़ी बड़ी गाडिया है संजय दत्त के कलेक्शन में
उनकी लाइफ में कोई ना कोई परेशानियां आती रहती है। लेकिन इतनी मुश्किलों के बाद भी अभिनेता कभी भी अपने वर्क से कॉम्प्रामाइज नहीं करते है। इन्होंने अपनी कठिन परिश्रम के दम पर इस फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। आज के समय में वो इस सिनेमा जगत के जानें – माने कलाकारो में से एक है। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में आई मूवी “रॉकी” से किया था। अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्मों के अलावा अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी काफी सुर्खियों में बने रहते है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अभिनेता संजय दत्त कुल संपत्ति और इनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे। अभिनेता संजय दत्त इस सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनसे जुड़ी बातो को जानने के लिए काफी बेताब रहती है। बात करे इनके लग्जरी लाइफस्टाइल की तो, अभिनेता संजय दत्त का मुंबई के बांद्रा में उनका एक आलिशान बंगला है। उनके इस बंगले की कीमत करीब चालीस करोड़ रूपए बताई जाती है।
अरबो की सम्पति के मालिक है संजय दत्त
अभिनेता का ये आलिशान बंगला काफी खूबसूरत और आकर्षक है। जिसे उन्होंने काफी खुबसूरती के साथ डिज़ाइन करवाया है। संजय दत्त के इस बंगले में अंदर साइड कई सारी इनके पैरेंट्स की तस्वीर और खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है। वही बाहरी इलाका भी काफी लुभावना है। अभिनेता को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। इनके इस बंगले में कई सारी कीमती गाडियां मौजूद है। इनके पास फेरारी599 जीटीबी, बेंटले, लैंड क्रूज, मर्सिडीज, रॉल्स रॉयल घोस्ट जैसी कई महंगी कारें मौजुद है।
अभिनेता संजय दत्त एक हीरो के अलावा एक फिल्म प्रोड्यूसर भी है। बात के इनके कुल नेटवर्थ की तो, इनकी पूरी संपत्ति 137 करोड़ से ज्यादे की है। इनके कमाई का जरिया फिल्मों में एक्टिंग , विज्ञापन व अन्य सोर्सेज से भी होते है। आज के समय में ये इस फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है। जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।