बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस सिनेमा जगत के फेमस स्टार है। सलमान खान ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके है । और आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है। वही ये लाइमलाईट में भी खूब बने रहते है। हाल ही में दबंग खान अपने ब्रदर अरबाज खान के शो “पिंच टू” का हिस्सा बने हैं। अरबाज खान के इस शो को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , उनके इस शो का फॉर्मेट ये है कि, सेलेब्स इंटरनेट पर अपने सवालों व ट्रोल्स को लेकर सुर्खियो में बने रहते है। उनका ये शो काफी मजेदार है,जिसे दर्शक देखना काफी पसंद कर रहे है। वही इस शो में अरबाज खान ने सलमान खान से कई सवाल किए। जिसका जवाब अभिनेता ने दिया ।आगे हम आपको बताते है कि ,उन्होंने कैसे अपने सभी सवालों का जवाब दिया। अरबाज खान का शो पिंच टू लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सलमान खान की शादी की चर्चा हो रही सोशल मीडिया पर
इस शो में सेलेब्स से अपने सवालों का जवाब देते नज़र आते है। वही इस शो में अभिनेता सलमान खान भी पहुंचे जहा उन्होंने कई सवालों का जवाब भी दिया। लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी थे जिसे जानने के बाद फैंस काफी चौक गया। शो “पिंच टू” दबंग खान ने वो सच्चाई बताई जिसे जानने के बाद फैंस काफी हैरान हुए। जिसे सुनकर सब ये सोचने लगे की बजरंगी भाई जान सबके सामने अविवाहित होने का ढोंग कर रहे है। जी हां! आगे हम आपको पूरी बात विस्तार से बताएंगे । ” पिंच टू” शो में अरबाज खान ने अपने भाई दबंग खान को सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोगों की ट्वीट् सुनाई थी।

इन सभी में एक ट्वीट कुछ ऐसा था। जिसने एक यूजर ने लिखा था कि, अभिनेता सलमान खान विवाहित हैं । और उनकी फैमिली दुबई में रहती है। बात यहीं समाप्त नहीं हुई, इस यूजर ने दावा किया कि , बजरंगी भाई जान की एक बेटी भी है , जिसका उम्र सत्रह साल है। उस यूजर्स के इस बात को लेकर अरबाज खान ने ,जैसे सलमान खान सवाल किया। वो काफी हैरान हुए और उन्होंने इसका जवाब भी दे दिया है। दरअसल , अरबाज खान ने कॉमेंट पढ़ा था कि, “कायर कहां छुपा हुआ है”। देश में हर कोई जानता है कि , आप अपनी वाइफ नूर व सत्रह वर्ष की बेटी के साथ दुबई में हैं।
क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई
इंडिया के लोगों को कब तक बेवकूफ बनाएंगे। वही ये सवाल सुन बजरंगी भाई जान ने पूछा कि,यह किसके लिए है। जिसपर अरबाज खान ने बोला कि यह आपके लिए है। जिसे सुनने के बाद दबंग खान ने बोला की, “ये बात पूरी तरह से फालतू है। ये सब बहुत कुछ जानते हैं। आप किस पोस्ट की बात कर रहे हैं। ” हालांकि, इस बात को सुनने के बाद अभिनेता को भरोसा नहीं हुआ की यह उनके लिए हैं । लेकिन बाद में उन्होंने कहा की ‘ ये सवाल फालतू है, ऐसे लोग सिर्फ अटेंशन चाहते है। उन्हे लगता इन फालतू बातो का उत्तर दूंगा। आगे उन्होंने बताया कि ये बात तो पूरी दुनिया जानती मैं कहा रहता हूं।
‘ सीधे तौर पर बताए तो अभिनेता ने इस बात को बेबुनियाद बताया । बात करे इनके वर्क फ्रंट की तो, अभिनेता सलमान खान इन दिनो अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है ।जल्द ही वो कई बड़ी फिल्मों में अपने जबरदस्त अंदाज के साथ नजर आने वाले है। वही फैंस भी इन्हे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करती नजर आ रही है।