Breaking News
salman khan marrige date disclosed

अब जाके पता चला कब होगी सलमान खान की शादी ,और कब चड़ेंगे घोड़ी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकर है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दी है, वही इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।जो इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने को काफी बेताब रहती है। अभिनेता का इस सिनेमा जगत की कई हसीनाओं के साथ अफेयर के चर्चे रहे है। जहा इन दिनो विदेश की एक लड़की को लेकर वो चर्चा ने बने हुए है। जी हां! खबर आ रही की बजरंगी भाई जान जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले है। जिसे लेकर वो इन दिनों सुर्खिया बटोरते दिख रहे है। अभिनेता सलमान खान 56 साल के हो चुके है, अब ऐसे में फैंस उन्हे दूल्हे बनते हुए देखने को काफी बेताब रहते है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

सलमान खान जल्दी करेंगे शादी 

सलमान खान आज के समय में पूरी दुनिया में मशहूर है, जिन्होंने मान – सम्मान इज्ज़त खूब कमाई है। जहा इन दिनो वो अपनी शादी को लेकर लाइमलाईट में बने हुए है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की अभिनेता किस हसीना के संग शादी करने को लेकर चर्चा में बने हुए है। अभिनेता सलमान खान इस फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकारो ने से एक है, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

sal

वही इन दिनो अभिनेता अपनी शादी को लेकर लाइमलाईट में बने हुए है। अभिनेता दबंग खान का नाम जिस हसीना के संग सुनने में आ रहा वो कोई और नहीं बल्कि विदेशी लड़की यूलिया है। जी हां! यूलिया के संग अभिनेता कई बार स्पॉट हो चुके है। अब खबर आ रही की ये जल्द ही उनसे शादी करने वाले है। और जल्द ही चढ़ सकते है घोड़ी चढ़ खा सकते है शादी के लड्डू। हालांकि,अभिनेता आए दिन अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते है।

सलमान इस लड़की से कर सकते है शादी 

क्योंकि सलमान खान का नाम अब तक कई हसीनाओं के संग जुड़ चुका है। लेकिन फिर भी वह अभी भी कुंवारे हैं। पर अब खबर है की वो यूलिया को अपनी दुल्हनिया बनाने वाले है। अभिनेता सलमान खान और यूलिया दोनों एक दूसरे के दिल के बेहद नजदीक है। और दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करते हैं। कहा जा रहा की दोनो की नजदीकियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जहां दोनो जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते है।

lul

इनकी बढ़ती हुई नजदीकियों से एक बात तय है की दोनो एक दूजे को काफी पसंद करते है। अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा की दोनो कब शादी कर अपना घर बसाते है। हालांकि, उनकी शादी का अभी फैंस को इंतजार ही करना होगा क्योंकि इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बात करे अभिनेता के वर्क फ्रंट की तो, सलमान खान इन दिनो अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त है। जहां आने वाले समय में किक टू, धाक, कभी ईद कभी दिवाली जैसी तमाम मूवीज में नजर आने वाले है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.