Breaking News
salman khan farm house
salman khan farm house

सलमान खान के फार्म हाउस को जिसने भी देखा बस देखता रह गया

Salman khan farm house : दोस्तों आजकल की दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को सुकून के दो पल चाहिए, क्योकि इससे वो  अपने आप को खुश रखें और अपना मनोरंजन करे . और आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है फिल्में देखना ,तो फिर हम तो देखते ही हैं और जो फिल्मे हम देखते है  उनमें कलाकारी करने वाले कलाकारों के वह दीवाने हो जाते हैं. किसी का कोई कलाकार फेवरेट होता है तो किसी का कोई बहुत से लोगों का फेवरेट कलाकार एक है इसका नाम है सलमान खान .सलमान खान की नई फिल्म राधे थोड़े ही दिनों में रिलीज होने वाली है और उनके चाहने वाले उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

सलमान खान का फार्म हाउस है शानदार

सलमान खान साल में कई फिल्में करते हैं और इन फिल्मों से वह करोड़ों में रुपया भी कमाते हैं. सलमान खान के पास बहुत संपत्ति है और उनकी इस संपत्ति में जो उनका सुकून देने वाली जगह है वह उनका फार्म हाउस. सलमान खान के फार्म हाउस पर दुनिया की सब सुविधाएं हैं.

सलमान ने दी Audi गिफ्ट ,के एल राहुल और आथिया शेट्टी को शादी में मिले बेशकीमती तोहफे

arpita

जब आप सलमान खान के फार्म हाउस में एंट्री करने लगते हैं तो सबसे पहले गेट आता है, और उस गेट पर उनकी बहन का नाम लिखा हुआ है. और जब आप फार्म हाउस के अंदर जाते हैं चारों तरफ आपको काफी पेड़ पौधे दिखाई पड़ जाते हैं.

सलमान खान के फार्म हाउस पर सब सुख सुविधाएं

सलमान खान ऐसे कलाकार हैं जिनकी टक्कर का बॉलीवुड में कोई कलाकार नहीं है, उन्होंने कई लड़के और लड़कियों की जिंदगी बनाई है .आप जब उनके फार्म हाउस के अंदर जाएंगे तो आप अंदर का नजारा देखकर हैरान रह जाएंगे, क्योंकि उनके फार्म हाउस पर दुनिया की सुख सुविधाएं मौजूद है. वहां पर वर्कआउट करने के लिए एक जिम भी बनाया गया है, जहां आकर कोई भी वर्कआउट कर सकता है और अपने आपको हेल्रदी रख सकता है.

अब जाके खुला राज किस से करना चाहते थे सलमान खान शादी

farm

सलमान खान के फार्म हाउस पर घोड़े भी रखे गए हैं, और उन घोड़ों को दौडाने  के लिए ट्रेक भी बनाया गया है .जब पिछले दिनों लॉकडाउन लगा था तब सलमान खान अपनी फ्रेंड के साथ वहां पर घुड़सवारी करते भी दिखाई दिए गए.

 

उगाते हैं अपने लिए धान

पिछले दिनों सलमान खान की एक तस्वीर काफी चर्चा में आई थी, जिसमें वह ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दे रहे थे. सलमान खान अपने फार्म हाउस पर अपने लिए धान भी उगाते हैं ,और ऐसा नहीं है कि वह एक ही चीज उगाते हैं ,वहां पर कई प्रकार की सब्जियां भी लगी हुई दिखाई दी जाती है ,सलमान खान जब भी अपनी जिंदगी में थकान महसूस करते हैं तो वह अपने आप को फ्रेश करने के लिए अपने फार्म हाउस पर आ जाते हैं.

salu

जब वह फार्म हाउस पर आते हैं तो वह अपनी फैमिली को भी साथ लाते हैं, और उनके साथ मिलकर वह चाय और नाश्ता करते हैं. जिन से उनको बहुत सुकून मिलता है. उनके फार्म हाउस पर एक स्विमिंग पूल भी है जिसमें वह नहाने का मजा भी उठाते हैं उस इनकी इस फार्म हाउस की कीमत करोड़ों में है.

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.