Salman khan bharti son : टेलीविज़न रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 16” इन दिनो खूब सुर्खियो में छाया हुआ है। अब तक के सबसे हिट सीजंस में से एक बन गया है। इस शो के सभी प्रतियोगी को दर्शको द्वारा खूब प्यार मिल रहा है । वही इस शो में आए दिन सेलिब्रिटीज भी आते रहते हैं। इस बार के वीकेंड का वार में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी नजर आएंगे। वही इस शो में एक खास मेहमान भी आएगा, जिन्हें सलमान खान उपहार देंगे। ये खास मेहमान कोई और नहीं भारती और हर्ष का बेटा गोला है। जिन्होंने अपनी मशुमियत से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Bigg Boss 16 में मंच पर सलमान ने भारती के बेटे को दिया गिफ्ट
बिग बॉस सीजन 16 की लेटेस्ट प्रोमो विडियो सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता कि, भारती सिंह अपने बेटे गोला को अभिनेता सलमान खान से मिलवाने के लिए बिग बॉस के वीकेंड का वार में लेकर आती हैं। अभिनेता सलमान खान गोला को अपने गोद में पकड़े हुए नजर आते है। साथ ही भारती सिंह उनसे एक कागज पर साइन करवाती हैं। इतना ही नहीं अभिनेता गोला को लोहड़ी का उपहार भी देते है। वह गोला उर्फ लक्ष्य को अपनी तरह सिग्नेचर ब्रेसलेट देते हैं ।
Bigg Boss 16 फेम साजिद खान पर जान लुटाती हैं Farah Khan, भाई पर लगे मीटू आरोप पर दिया था ये जवाब

इसके बाद भारती सिंह सलमान खान से बोलती हुई दिखती है कि, आप अपने लोनावला वाले फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं। ये सुन सलमान खान हैरान हो जाते हैं। फिर भारती सिंह ने सलमान खान के साइन किए हुए कागज दिखाती है और बोलती हैं कि उन्होंने अपना फार्म हाउस गोला के नाम कर दिया है। यह सुनने के बाद सलमान खान सहित हर्ष भी मुस्कुराने लगते है। भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बिग बॉस के घर में भी जाएंगी और घरवालों के साथ गेम खेलेंगी।

प्रोमो में भारती सिंह को टीना दत्ता की मदर का मजाक बनाते हुए देखा गया। दरअसल, फैमिली वीक के दौरान जब टीना की मदर घर में आती हैं। तब वो गलती से टीना समझकर श्रीजिता को हग कर लेती है। जिसकी कॉपी भारती सिंह टीना की जगह अर्चना को टीना समझकर हग करती हुई दिखती है। यह देखने के बाद सभी खूब ठहाके लगा कर हसने लग जाते है।