Salman Khan: बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान एक दिलदार एक्टर माने जाते हैं. दरअसल वह फिल्म इंडस्ट्री के गॉडफादर भी माने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से कई नई अभिनेत्रियों को भी लॉन्च किया हैं. उनकी दोस्ती और दरियादिली के किस्से भी आए दिन सुनने को मिलते हैं. इसी बीच 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री और सलमान की को-स्टार आयशा जुल्का ने भी सलमान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया हैं.
Salman Khan की दरियादिली की फैन हैं आयशा जुल्का

साल 1991 में कुर्बान फिल्म से सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बजरंगी भाईजान की जमकर तारीफ की थी. आयशा ने इंटरव्यू में कहा कि मैं सलमान खान की बड़ी फैन रही हूँ. वह एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी हैं. ALSO READ: बॉलीवुड दिखाना चाहता है अपने आप को शरीफ ,लेकिन ये 5 जोडिया पकड़ी गयी बेडरूम में
खाना बर्बाद नहीं होने देते थे Salman Khan
आयशा ने आगे ये भी बताया कि सलमान खान सेट पर बचे खाने को कभी बर्बाद नहीं होने देते थे. वह अक्सर किसी न किसी को ढूंढ़कर खाना बाँट दिया करते थे. इतना ही नहीं वह शूटिंग से घर जाने के दौरान बचा हुआ खाना पैक करा लेते थे और रस्ते में किसी जरूरतमंद को खिला दिया करते थे.
आयशा जुल्का का फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ

आयशा जुल्का ने साल 1990 में तेलुगु फिल्म नेति सिद्धार्थ से डेब्यू किया था. हालाँकि उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई कुर्बान थी. इसके बाद बाद उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, मेहरबान, बलमा, वक्त हमारा है, रंग सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया किया. आयशा आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई थी. ALSO READ: आमिर खान की फिल्म की हेरोइन अंजलि सालो बाद दिखती है ऐसी
आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई 1972 को भारतीय वायु सेना अधिकारी (विंग कमांडर) इंदर कुमार जुल्का और स्नेह जुल्का के यहाँ हुआ था. उन्होंने साल 2003 में समीर वाशी से शादी की.